सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बल्ले-बल्ले, रिलीज से पहले ही कमाए करोड़ों

Salman Khan Sikander: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी नजर आने वाली हैं. 

Salman Khan Sikander: बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान की ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। भाईजान की फिल्‍म और ईद, यह त्‍योहार के जश्‍न को दोगुना कर देता है। मजेदार बात ये है कि रिलीज से पहले ही एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने 165 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई कर ली है। जबकि मेकर्स के साथ ही बाजार के जानकार भी ये मानकर चल रहे हैं कि ‘सिकंदर’ ओपनिंग डे से ही बंपर कमाई करने वाली है।

IIFA Awards की जयपुर में मची धूम, फिल्मी सितारों का लगेगा जमावड़ा

फिल्म के राइट्स से करोड़ों की कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिकंदर’ को इसके डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स के लिए करीब 165 करोड़ रुपये मिले हैं।नेटफ्लिक्स ने सिकंदर के स्ट्रीमिंग राइट्स 85 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर हासिल किए हैं। सलमान की फिल्म अगर बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ की कमाई करती है तो ओटीटी राइट्स की कीमत बढ़कर 100 करोड़ हो जाएगी। 

Dharmendra ने शेयर किया इमोशनल फोटो के साथ क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस हो गए परेशान

हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली हैं, जो हमेशा बड़ा कलेक्शन करती हैं. हालांकि, इस बार वर्ड ऑफ माउथ यानी दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म के बिजनेस पर बड़ा असर डालेगी. अगर फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, तो ये बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई कर सकती है।

कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, बॉलीवुड सितारों की भी खास मौजूदगी…

Back to top button