Akshay-Shilpa का डांस देख चौके फैंस, मिनटों में वायरल हुआ विडियो

Akshay Kumar-Shilpa Shetty: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने एक साथ कभी पर्दे पर साथ काम किया, लेकिन फिर से अचानक से दूरी बना ली. उन्हीं में से एक अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी भी हैं.

Akshay Kumar-Shilpa Shetty: अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं है। दोनों सालों पहले अलग हो चुके हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। लेकिन इतने सालों बाद इन्हें साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। दोनों HT के मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स 2025 कस हिस्सा बने थे। इस दौरान दोनों स्टेज पर आए और अपनी फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के गाने पर अपने आइकॉनिक डांस स्टेप करते दिखे। दोनों को साथ देखकर ऑडियंस में बैठे लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें…

Mahira Sharma ने डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बोली- ‘मैं किसी को डेट…’

कब और कहां साथ में दिखे अक्षय-शिल्पा

दरअसल हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सेलेब्स हिंदुस्तान टाइम्स मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो का हिस्सा बने। इस दौरान अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी को मंच पर बुलाया गया था। जहां दोनों ने 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के गाने चुराके दिल मेरा पर परफॉर्मेंस दी। इतना ही नहीं 31 साल बाद दोनों की वही कैमिस्ट्री देखकर फैंस ने उनसे साथ फिल्म करने की भी डिमांड भी कर दी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो एचटीसिटी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अक्षय और शिल्पा एचटी के मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 में पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के आइकॉनिक गाने चूरा के दिल मेरा गोरिया चली पर डांस किया.

यह भी पढ़ें…

Assam Police के सामने पेश होंगे रणवीर… अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर

इस दौरान दोनों ही गाने के डांस स्टेप्स करते हुए और डांस को एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों को साथ देख ऑडियंस भी जोर जोर से चिल्लाने लगे. इस दौरान अक्षय ऑल व्हाइट सूट पैंट में नजर आए और शिल्पा ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. दोनों इस दौरान बेहद खूबसूरत दिख रहे थे.

यह भी पढ़ें…

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की तनीषा की तस्वीर… भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

Back to top button