Sky Force: मूवी से चमकेगी बॉलीवुड खिलाड़ी की किस्मत? बंपर ओपनिंग की तैयारी…

Sky Force Advance Booking: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म ने रिलीज से पहले ही बंपर ओपनिंग की तैयारी कर ली है।

Sky Force Advance Booking: गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स‘ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया लीड रोल में हैं साथ ही सारा अली खान और निमृत कौर भी खास रोल में नजर आएंगे। फिल्म 1965 भारत-पाकिस्तान युद्ध में हुई पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है। इसे दिनेश विजान और अमर कौशिक मैडोक फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। पिछले काफी वक्त से खिलाड़ी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई हैं। ऐसे में नए साल में आ रही उनकी पहली फिल्म एडवांस बुकिंग में कैसा प्रदर्शन कर रही है? 

‘स्‍काई फोर्स’ की एडवांस बुकिंग

sacnilk के मुताबिक, बुधवार सुबह तक ‘स्‍काई फोर्स’ की कुल 12,543 टिकटें बिकी थीं, जिससे महज 24.66 लाख रुपये की कमाई हुई। लेकिन बीते 24 घंटों में इसमें जबरदस्‍त तेजी आई है। अब गुरुवार सुबह तक फिल्‍म के 8895 शोज के लिए 64,228 टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इससे 1.53 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई हो चुकी है। इस फिल्‍म का बजट 80 करोड़ है।

स्काई फोर्स की रिलीज डेट –

वीर पहरिया की पहली फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर केंद्रित है। पहाड़िया ने फिल्म में युद्ध के नायक स्क्वाड्रन लीडर अज्जमदा बोप्पय्या देवय्या की भूमिका निभाई है।

बहरहाल, उम्‍मीद यही की जा रही है कि रिलीज से पहले ‘स्‍काई फोर्स’ एडवांस बुकिंग से करीब 3 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर लेगी। अक्षय कुमार के स्‍टारडम को देखते हुए इतना तो कहा जा सकता है कि ओपनिंग डे पर अच्‍छी-खासी स्‍पॉट बुकिंग भी होगी। 

Back to top button