नागा और शोभिता की शादी की रस्में हुईं शुरू, शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें
Naga Chaitanya: अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की रस्मों की तस्वीरें साझा की हैं। शोभिता इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं।
Naga Chaitanya sobhita dhulipala wedding rituals started: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से सगाई के दो महीने बाद ही शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) दुल्हन बनने जा रही हैं। हाल ही में शोभिता और चैतन्य की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। सोशल मीडिया पर शोभिता ने प्री-वेडिंग फोटोज शेयर की हैं जिसमें ट्रेडिशनल एटायर में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। मालूम हो कि चैतन्य की शोभिता से दूसरी शादी है। इस से पहले नागा चैतन्य एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ शादीशुदा रिश्ते में थे।
शोभिता और नागा की शादी की रस्में शुरू
हाल ही में शोभिता धुलिपाला ने अपने इंस्टा हैंडल पर शादी की रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं इन तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। जी हां, शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शोभिता धुलिपाला खूबसूरत हैंडलूम साड़ी पहने नजर आ रही है। उनके हाथ में हल्दी की गाठें नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह हल्दी को ओखली से पीसती दिख रही हैं। तीसरी तस्वीर में वह कमल के फूल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। चौथी तस्वीर में वह अपनी सहेलियों के साथ हंसती दिख रही हैं। वहीं अन्य तस्वीरों में वह कही रस्में निभाती नजर आ रही हैं तो कभी वह फोटोशूट करवाती दिख रही हैं।
इन तस्वीरों के शेयर करने के साथ ही शोभिता कैप्शन में लिखती हैं- ‘गोधुमा रयै पसुपु दंचतम’ और लीजिए शुरुआत हो गई। बता दें कि इन तस्वीरों पर यूजर्स कमेंट करते थक नहीं रहे हैं जहां कोई शोभिता की तारीफ कर रहा है तो कोई नए रिश्ते की बधाई देता नजर आ रहा है।
शोभिता धुलिपाला को दिल देने से पहले नागा चैतन्य एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ शादीशुदा रिश्ते में थे। दोनों ने साल 2017 में शादी रचाई थी, लेकिन चार साल के अंदर ही वे अलग हो गए। 2021 में दोनों ने अपने अलग होने का एलान किया था। अब चैतन्य को दूसरा प्यार मिल गया है और वह शोभिता के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं।