Sonakshi Sinha ने लगाई शक्तिमान की क्लास, परवरिश पर उठाया था सवाल

Sonakshi Sinha: केबीसी के मंच पर रामायण से जुड़ा जवाब न देने के चलते एक बार फिर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाया है। इस पर एक्ट्रेस ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया है।

Sonakshi Sinha Slams Mukesh Khanna: शक्तिमान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। कुछ समय पहले मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी के भगवान हनुमान से जुड़े सवाल का जवाब केबीसी में नहीं दे पाने पर कमेंट किया था। मुकेश खन्ना ने शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश को लेकर कमेंट कर दिया था. जिसके बारे में सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) को पता चला है और उन्होंने मुकेश खन्ना की क्लास लगा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोनाक्षी का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है।

सोनाक्षी का जवाब

दरअसल, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मैंने हाल ही में एक स्टेटमेंट पढ़ा जहां मुकेश खन्ना जी ने मेरे रामायण से जुड़े एक सवाल ना देने पर मेरे पिता शत्रुघ्न सिन्हा की गलती बताया था। पहले तो मैं आपको याद दिला दूं कि उस वक्त शो में हॉट सीट पर 2 महिलाएं थीं और वह भी इसका जवाब नहीं जानती थीं। लेकिन आप मेरा ही नाम लेते रहे।’

भगवान राम का दिया उदाहरण

सोनाक्षी सिन्हा ने आगे कहा, “हां, हो सकता है कि मैं उस दिन भूल गई होऊं। यह ह्यूमन नेचर है। मुझे याद नहीं था कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन इतना साफ है कि आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए माफ करने और भूलने के कुछ पाठ भी भूल गए हैं। अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं, अगर वे महान युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं तो आप यकीनन इसकी तुलना में इतनी छोटी सी बात को छोड़ सकते हैं।”

सोनाक्षी की चेतावनी

सोनाक्षी ने आगे चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगली बार अगर आप दोबारा मेरी परवरिश पर कमेंट करें तो याद रखना कि उनकी परवरिश और वैल्यूस की वजह से मैंने इतने रिस्पेक्ट से आपको बोला है।’

बता दें कि मुकेश ने उस वक्त कहा था कि अगर मैं शक्तिमान होता तो आज के बच्चों को इंडियन कल्चर और सनातन धर्म के बारे में बताता, पता नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों अपने बच्चों को यह सब सिखाया।

Back to top button