
‘Deewaniyat’ में पार होंगी सारी हदे, हर्षवर्धन संग रोमांस लरेंगी सोनम बाजवा
Deewaniyat: ‘सनम तेरी कसम’ की सफलता के बाद हर्षवर्धन राणे एक और धमाकेदार लव स्टोरी लाने की तैयारी में हैं। एक्टर जल्द ही ‘दीवानियत’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ पंजाब की खूबसूरत हसीना नजर आएंगी।
Deewaniyat: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ Sanam Teri Kasam) के दोबारा रिलीज होने के बाद सुर्खियों में आए हैं। साल 2016 में यह मूवी फ्लॉप हो गई थी लेकिन अब यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब हर्षवर्धन राणे ने अपनी नई रोमांटिक-थ्रिलर ‘दीवानियत’ (Deewaniyat) का मोशन पोस्टर साझा किया है। अब मेकर्स ने फिल्म ‘दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे के अपोजिट एक्ट्रेस ने नाम की भी अनाउंसमेंट की है।
ये भी पढ़े:- साउथ की इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे कार्तिक आर्यन? एक्टर की मां ने दिया हिंट
सोनम के बॉलीवुड सफर की शुरआत
सोनम ने फिल्म का टीजर शेयर कर लिखा- दीवानियत में प्यार की आग लाने के लिए बहुत थ्रिल्ड हूं. जुनून और दिल टूटने की एक गहन गाथा, जिसमें अमेजिंग हर्षवर्धन राणे भी साथ हैं. फिल्म को मिलाप जावेरी ने डायरेक्ट किया है. तो वहीं विकिर मोशन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस की जा रही है. सोनम नें बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन ‘दीवानियत’ को साल 2025 के अंत में रिलीज किया जाएगा.
इश्क में पार होंगी सारी हदे
टीजर की शुरुआत एक लाल गुलाब से होती है, लेकिन उसे एक खून भरे हाथों मे थामा हुआ है. इसके बाद उसे आग लगाकर जला दिया जाता है. बैकग्राउंड में सोनम बाजवा की आवाज में एक बहेतरीन शायरी कही गई है…
ये भी पढ़े:-फिल्मों में Hot Scene से करीना ने क्यूं किया परहेज, बताई चौंकाने वाली वजह
सोनम कहती हैं, ‘तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है, जिसे तू प्यार कर रहा है वो हर हद की हद है. जल जाऊंगी, मिट जाऊंगी, पर खाती हूं मैं कसम, तेरे ईश्क में झुक जाऊं मैं नहीं वो सनम. तेरे लिए मेरे दिल में मोहब्बत नहीं नफरत है, तुझे तबाह जो कर देगी वो मेरी दीवानियत है.’
इस मूवी को साल 2025 के अंत तक सिनेमाघरों में पेश कर दिया है। इस मूवी की बाकी कास्ट को लेकर कोई बड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। फिल्म को मुश्ताक शेख द्वारा लिखा जा रहा है। इसे अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। फैन्स भी लंबे समय से हर्षवर्धन राणे को एक नई फिल्म में देखने के लिए बेकरार थे।
ये भी पढ़े:- पेरिस फैशन वीक में दीपिका को देख उड़े रणवीर के होश, बोले- दया करो…