
कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, बॉलीवुड सितारों की भी खास मौजूदगी…
Kumar Vishwas Daughter Wedding: देश के नामी कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी की शादी के बाद अब ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इस रिसेप्शन में पीएम मोदी के अलावा कई फिल्मी सितारों की झलकियां भी सामने आई हैं।
Kumar Vishwas: फेमस हिंदी कवि और कथा वाचक कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा 2 मार्च को शादी के बंधन में बंध गई हैं। अग्रता ने उदयपुर के लीला पैलेस में पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी रचाई, तो अब 5 मार्च को दिल्ली में उनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नए नवेले जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Honey Singh के Maniac Song बहुत अश्लील हैं, पटना HC में दायर हुई याचिका
रिसेप्शन में नजर आए ये सितारे
रिसेप्शन पार्टी में पीएम मोदी से मिलते कुमार विश्वास नजर आए। इसके अलावा उनकी बेटी और दामाद भी दिखे। रिसेप्शन के लिए अग्रता ने ब्लू बनारसी साड़ी कैरी की, वहीं दामाद ने ब्लैक सूट कैरी किया। दोनों साथ में खूब जचे। इस रिसेप्शन में कई यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर भी नजर आए। नेताओं का भी जमावड़ा देखने को मिला। सितारों की बात करें तो सामने आए इस वीडियो में फेमस सिंगर बी प्राक नजर आ रहे हैं। उन्हें ब्लैक आउटफिट में लोगों से बातचीत करते देखा जा सकता है। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्टर शैलेश लोढ़ा भी इस रिसेप्शन में पहुंचे।
बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी की 2 दिन पहले शादी हुई थी बेटी की शादी के कई वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर छा गई थीं। और वहीं अब बीते रात उनकी बेटी का रिसेप्शन था जिसमें तमाम सितारे और राजनेता नामी पर्सनालिटी जैसे चिराग पासवान, धीरेंद्र शास्त्री, शौलेंद्र लौढ़ा तमाम नामी चेहरे शामिल हुए। खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुमार विश्वास की बेटी को आशीर्वाद देने आए थे।
Urvashi Rautela का ‘गुलदस्ता’ वाला लुक वायरल, सोशल मीडिया पर बना मजाक
अक्षय कुमार की ये सुपरहिट फिल्म, Holi के मौके पर होगी री-रिलीज