
Udit Narayan का लाइव शो में फीमेल फैन्स के साथ lip lock? वायरल वीडियो पर मचा हंगामा…
Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फीमेल फैन को लिप किस करते दिख रहे हैं। जिसे देख उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं।
Udit Narayan: बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर उदित नारायण को एक वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, क्लिप में वह अपनी परफॉर्मेंस के सेल्फी लेते हुए एक महिला फैन को lip Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. बिना तारीख वाले वीडियो में, उदित नारायण, अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए मशहूर ट्रैक “टिप टिप बरसा पानी” पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं, तभी एक सेल्फी लेने आई महिला फैन ने पहले मुड़कर उनके गाल पर चूमा, जिसके बाद सिंगर ने उन्हों होठों पर किस कर दिया.केवल एक नहीं उन्होंने कई महिला फैंस को किस किया।
वायरल वीडियो देख भड़के इंटरनेट यूजर्स
दरअसल, उदित नारायण स्टेज पर गाते-गाते एक महिला फैन की तरफ इशारा कर अपने पास बुलाते हैं. वह शायद सेल्फी की अपील कर रही थी. उन्होंने महिला को बुलाया. महिला ने उनके पास गई. उदित झुककर उन्हें सेल्फी लेने के लिए कहने लगे. महिला ने उनके गाल पर किस कर सेल्फी लेती हैं, लेकिन उदित उनके होंठों पर किस कर लेते हैं
WTF! what is Udit Narayan doing 😱 pic.twitter.com/Rw0azu72uY
— Abhishek (@vicharabhio) January 31, 2025
उदित नारायण को किया जा रहा ट्रोल
एक ने कहा: “AI खतरनाक होता जा रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर AI जनरेट नहीं हुआ तो उन्होंने अपनी पूरी विरासत ही नष्ट कर दी…हालांकि इसका पुराना मामला भी है,” तीसरे ने कहा कि यह शर्मनाक और घिनौना है. वहीं अन्य ने कहा, “उनके जैसे कद के गायक को सार्वजनिक रूप से अपने कामों के प्रति बहुत सचेत रहना चाहिए.”
गौरतलब है कि 69 वर्षीय सिंगर ने हिंदी तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम, असमिया, बघेली और मैथिली सहित कई अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते हैं. भारत सरकार ने उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से सम्मानित किया.