Udit Narayan ने KISS कंट्रोवर्सी पर किया कॉमेंट, कहा-‘उदित की पप्पी…’

Udit Narayan: 69 साल सिंगर उदित नारायण ने आगामी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च में ‘उदित की पप्पी…’ पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कंट्रोवर्सी पर क्या कहा चलिए बताते हैं…

Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उदित ‘पप्पी’ शब्द सुनकर खुद को ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, उदित जिस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे थे, उस फिल्म का नाम ‘पिंटू की पप्पी’ निकला। ऐसे में उदित ने ‘पप्पी’ शब्द सुन अपने वायरल किसिंग वीडियो पर बात की, जिसे सुन लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

Khushi Kapoor जाह्नवी पर पड़ीं भारी, श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म पर किया कब्जा

उदित की पप्पी’ पर क्या बोलीं उदित नारायण
उदित नारायण ने KISS कंट्रोवर्सी पर भी चुप्पी तोड़ी. सिंगर ने कहा, ‘ ये भी एक इत्तेफाक है कि अभी ही ये रिलीज होना था… मतलब म्यूजिक. वैसे 2 साल पहले का वीडियो है ऑस्ट्रेलिया का जो आप अभी देख रहे हैं.’

इस इवेंट में, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी मौजूद थे. उदित ने फिल्म के टाइटल पर मजाक करते हुए कहा, ‘खूबसूरत टाइटल है आपकी, पिंटू की पप्पी… और उदित की पप्पी तो नहीं?’

IIFA Awards में ‘लापता लेडीज’ का दबदबा, कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

‘मेरा दिल साफ है’

इससे पहले, अपने वायरल किसिंग वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ईटाइम्स से कहा था, ‘मैं शर्मिंदा नहीं हूं, बिलकुल नहीं! मुझे शर्मिंदा क्यों होना चाहिए? क्या आपको मेरी आवाज सुनकर लग रहा है कि मुझे इस बात का कोई पछतावा है? दरअसल, मैं आपसे बात करते हुए हंस रहा हूं। मैं जो किया वो गंदी चीज नहीं थी। मेरा दिल साफ है। अगर लोगों को मेरे और मेरे फैंस के बीच के इस प्योर लव में कुछ गंदा दिख रहा है तो मुझे उन पर तरस आता है।’

Shubman Gill सोशल मीडिया पर चर्चा में…इस एक्ट्रेस संग डेटिंग की अफवाहें?

Back to top button