Urvashi Rautela: सैफ पर हमले के बाद उर्वशी ने क्यों मांगी माफी? बोलीं- मैं शर्मिंदा हूं…
Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले में उर्वशी रौतेला ने जिस तरह से जवाब दिया, इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर किरकिरी हो रही है। अब उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए मांगी माग ली है।
Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर बात की थी। सैफ अली खान पर हुए हमले पर बात करते हुए उर्वशी रौतेला अपनी डायमंड की घड़ी और अपनी फिल्म डाकू महाराज के बारे में बात करने लगी थीं। सोशल मीडिया पर जैसे ही उर्वशी का ये वीडियो वायरल हुआ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अब उर्वशी ने इस बारे में बात करते हुए सैफ अली खान से माफी मांगी है। हालांकि, माफीनामा जानने के बाद एक बार फिर वो लोगों को निशाने पर आ गए हैं.
उर्वशी ने सैफ अली खान से मांगी माफी
इंस्टाग्राम पर उर्वशी ने एक पोस्ट लिखते हुए सैफ अली खान से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “प्रिय सैफ अली खान सर, आशा है कि आप ठीक होंगे। मैं ये बहुत पछतावे और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। मुझे अंदाजा नहीं था कि आप जिस चीज से गुजर रहे हैं उसकी गंभीरता क्या है। मैं शर्मिंदा हूं कि मैंने खुद को डाकू महाराज और मुझे मिलने वालों तोहफों के उत्साह में डूबे रहने दिया बजाय इसके कि मैं रुकूं और समझूं कि आप किस चीज से गुजर रहे हैं।”
ट्रोल्स के निशाने पर आईं तो मांगी माफी
सैफ को लेकप उर्वशी से हुए सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मैंने अभी पढ़ा कि वह फाइनली ठीक हो गए हैं. लेकिन, ये बहुत ही दुखद है. कितनी देखभाल करनी पड़ती है. आप खुद ही सोचिए ना ‘डाकू महराज’ की सक्सेस पर मेरी मां ने मुझे ये डायमंड स्टडेड रोलेक्स वॉच गिफ्ट की और मेरे पापा ने ये मिनी वॉच गिफ्ट की. लेकिन, हम बाहर ये पहनने में कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे. ये पहनकर निकलने में कितना डर लगता है.’ अब सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ऐसी हरकत के लिए घेरा तो उन्होंने माफीनामा जारी किया है.
बता दें, गुरुवार को खबर आई थी कि सैफ अली खान के ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया था जिसके बाद सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफ अली खान पर ये हमला उनके ही घर में हुआ था। सैफ अली खान अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।