Kesari 2 : Akshay Kumar की फिल्म पर डायलॉग चोरी का आरोप, यूट्यूबर ने कहा- ‘ये संयोग नहीं…’

Kesari 2 Controversy: केसरी चैप्टर 2 के एक डायलॉग को लेकर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने दावा किया है कि ये लाइन्स उनकी कविता से चुराई गई हैं। उन्होंने इसका एक सबूत भी पेश किया है।

Kesari 2 Controversy : अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के दर्द और उसके बाद ब्रिटिशर्स के खिलाफ लड़े गए कोर्ट केस पर बनी इस फिल्म पर यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने चोरी का आरोप लगया है। याह्या का दावा है कि फिल्म का एक डायलोग उनकी जलियांवाला बाग वाली कविता, जो पांच साल पहले आई थी, से चुराया गया है। उन्होंने इसका एक सबूत भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

किस डायलॉग पर ये विवाद छिड़ा है?

याह्या ने कविता की जो लाइन्स पोस्ट की हैं वो कुछ इस तरह हैं- चलते-चलते मैं एक दीवार के पास पहुंचा, वहां गोलियों के निशान थे। वहां से फुसफुसाने की आवाज आ रही थी। याह्या ने जो अनन्या का वीडियो पोस्ट किया है उसमें अनन्या कहती हैं- दीवारों के ज्यादा पास जाओ ना, तो फुसफुसाने की आवाजें आती हैं। इसके बाद याह्या की कविता की लाइनें हैं- जब आप चुप हो जाओ और दीवारें बात करती हैं तो मन में एक सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है? अनन्या पांडे का डायलोग इस तरह है- “जब दीवारें बात करती हैं , और आप चुप हो जाओ ना तो मन में क्या सवाल उठता है, ये सवाल उठता है कि दरअसल मरा कौन है?”

राइटर ने नहीं दिया क्रेडिट

याह्या ने सुमित की सीधे तौर पर आलोचना करते हुए लिखा,”लेखक के तौर पर, किसी साथी लेखक के साथ सबसे खराब काम यह किया जा सकता है कि आप उनका कॉन्टेंट उठा लें और उसका श्रेय दिए बिना उसका इस्तेमाल करें। मुझे लगता है कि डायलॉग राइटर सुमित सक्सेना ने यहां यही किया है।”

हालांकि, लेख के प्रकाशित होने तक न तो केसरी 2 के निर्माताओं और न ही सुमित ने आरोपों के जवाब में कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण जारी किया है। हालांकि अब किन्हीं कारणों से ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया है।

Jewel Thief Review: सैफ और जयदीप की केमिस्ट्री ने जीता दिल, सस्पेंस क्वीन निकलीं निकिता दत्ता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button