
Khushi Kapoor जाह्नवी पर पड़ीं भारी, श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म पर किया कब्जा
Khushi Kapoor: श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर इस वक्त अपनी हालिया रिलीज नादानियां को लेकर सुर्खियों में हैं। मूवी में वो इब्राहीम अली खान के साथ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
Khushi Kapoor: साल 2017 में श्रीदेवी की आखिरी फिल्म आई थी मॉम, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट भी हुई थी. इसकी कहानी से लेकर एक्टिंग तक सबकुछ लोगों को पसंद आया था. अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. मगर प्रोड्यूसर और श्रीदेवी के पति बोनी कपूर इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं और वो भी बेटी (Khushi Kapoor) के साथ. जी हां, मॉम 2 (MOM 2) के बनने की बातचीत शुरू हुई है और इससे जुड़ा अपडेट सामने आया है.
ये भी पढ़े…
IIFA Awards में ‘लापता लेडीज’ का दबदबा, कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
मॉम 2 में होंगी खुशी कपूर
मीडिया से बातचीत के दौरान बोनी ने कहा, “मैंने खुशी की सभी फिल्में देखी हैं। आर्चीज, लवयापा और नादानियां। नो एंट्री के बाद मैं उनके साथ भी एक फिल्म की प्लानिंग कर रहा हूं। यह खुशी के साथ पहली फिल्म होगी। यह मॉम 2 हो सकती है। वह अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही है। उनकी मां उन सभी भाषाओं में टॉप स्टार थीं जिनमें उन्होंने काम किया। मुझे उम्मीद है कि खुशी और जान्हवी भी इसी स्तर की सफलता पाएंगी।”
ये भी पढ़े…
Shubman Gill सोशल मीडिया पर चर्चा में…इस एक्ट्रेस संग डेटिंग की अफवाहें?
‘मॉम’ फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में थीं। डायरेक्टर Ravi Udyawar थे। कहानी एक मां की थी, जो अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करती है। श्रीदेवी को इस फिल्म में दमदार एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड (मरणोपरांत पुरस्कार) मिला था।
ये भी पढ़े…
भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विनर, अमिताभ से रामचरण तक, जीत पर झूमे सितारे