Box Office: आर्टिकल-370 की दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड..

Article 370: यामी गौतम हाल में ही रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। रिलीज के पहले सप्ताह में इस फिल्म ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया गया है। फिल्म रिलीज के 10वें दिन यामी गौतम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही फिल्म बदलापुर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने वाली यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म आर्टिकल 370 की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है। हर दिन ये मूवी करोड़ों रुपया छाप रही है। देश ही नहीं विदेशों में भी यामी गौतम की ये फिल्म लोगों का दिल जीत रही है। अब यामी गौतम ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370इन दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है।

50 करोड़ के करीब ‘आर्टिकल 370’

9वें दिन ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में आए उछाल से फिल्म के टोटल कलेक्शन में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसकी मदद से अब ‘आर्टिकल 370’ का कुल कारोबार नेट 47 करोड़ हो गया है।

ऐसे में अब यामी गौतम की ये फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े से महज 3 करोड़ पीछे है। रविवार को ये फिल्म इस नंबर्स को भी आसानी से पार कर लेगी। कम बजट में बनी इस फिल्म के लिए ये कलेक्शन काफी असरदार माना जा रहा है।

अरुण गोविल पीएम मोदी की भूमिका में दमदार

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अब तक अच्छी कमाई कर डाली है और रविवार को तो इसने कमाल ही कर दिया। देश के ऐतिहासिक फैसले पर बनी फिल्म Article 370 ने इस धारा 370 को देश से हटाने से जुड़ी कहानी है। हालांकि इस फैसले को अंजाम देने के लिए सरकार को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। आदित्य जांभले की ये फिल्म इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शामिल होती दिख रही है। इस फिल्म में अरुण गोविल पीएम मोदी की भूमिका नें दमदार दिखे हैं। इसके अलावा इस फिल्म मे प्रियामणि, वैभव तत्ववादी, किरण करमाकर और राज जुत्शी जैसे कलाकार शामिल हैं।

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने जहां पहले दिन देसी बॉक्स ऑफिस पर 5.9 करोड़ से देसी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी वहीं इस फिल्म ने दूसरे रविवार को जबरदस्त कलेक्शन किया है। फिल्म ने करीब 6.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। केवल 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म रविवार को 50.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Back to top button