‘Bhool Chuk Maaf’ की शानदार शुरुआत, ‘केसरी वीर’ का हाल बुरा, जानें बाकी फिल्मों का हाल

Box Office Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्‍बी की ‘भूल चूक माफ’ ने ओपनिंग डे पर उम्‍मीद से कहीं आगे बढ़कर कमाई की है। दूसरी ओर, ‘केसरी वीर’ बुरी तरह फेल हो गई है, जबकि ‘कंपकंपी’ का भी हाल बेहाल ही है।

Box Office Collection : इस फ्राइडे सिनेमाघरों में कॉमेडी से लेकर ऐतिहासिक, मर्डर मिस्ट्री और हॉरर कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं. इनमें राजकुमार राव की भूल चूक माफ, सुनील शेट्टी की केसरी वीर, तुषार कपूर की कंपकपी और अमित साध की पुणे हाईवे शामिल हैं. सभी फिल्मों का जॉनर अलग है. ऐसे में चलिए जानते हैं ओपनिंग डे पर इनमें से किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया और कौन सी पीछे रह गई.

‘भूल चूक माफ’ की पहले दिन की कमाई

दर्शकों ने ‘भूल चूक माफ’ को हल्के-फुल्के अंदाज़ में बुनी गई एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म बताया है, जिसमें रिश्तों की गर्माहट और हंसी-मजाक का ऐसा तड़का है जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है। दर्शकों ने वामिका गब्बी की एक्टिंग की भी तारीफ की. रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 6.38 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ अच्छी शुरुआत की है.

केसरी वीर’ ने पहले दिन कितनी कमाई की?

प्रिंस धीमान निर्देशित केसरी वीर की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है. ये फिल्म सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपनी जान देने वाले योद्धाओं की कहानी है. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई, फिल्म  सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘केसरी वीर’ ने पहले दिन महज 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. बता दें कि ये फिल्म 60 करोड़ के बजट में बनी हुई बताई जा रही है।

‘कंपकंपी’ की ओपनिंग कैसी रही?

तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कंपकंपी’ भी 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ठंडी साबित हुई है. हालांकि संगीत सिवान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने  बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कलेक्शन के मामले में केसरी वीर को मात दे दी.फिल्म की कमाई की बात करें तो, सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘कंपकंपी’ ने ओपनिंग डे पर 26 लाख की कमाई की है। बता दें कि ये फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनी है.

Back to top button