Chhaava: बॉक्स ऑफिस पर छावा का राज, दहाड़ के साथ वसूली ये रकम

Chhaava Box Office: फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के 10 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार आंकड़ा छू लिया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान मैच की वजह से फिल्म के कलेक्शन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

Chhaava Box Office: अर्जुन कपूर की मेरे हस्बैंड की दुल्हन और साउथ की मूवी ड्रैगन की चर्चा के बीच विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा का दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर राज देखने को मिला. जहां 5 करोड़ का आंकड़ा बी अर्जुन कपूर की फिल्म पार नहीं कर पाई तो वहीं ड्रैगन ने 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई अपने नाम कर दी है. इन सबके बीच छावा की कमाई ने 10वें दिन भी नई फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिया है. वहीं आंकड़ा भारत में 300 करोड़ पार हो गया है. 

ये भी पढ़े…

Shraddha Kapoor ने शादी में खाई रिकॉर्डतोड़ पानी पुरी, बोलीं- मैं गिनती भूली

विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 10वें दिन की कितनी कमाई

लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 9वें दिन 44.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की इस फिल्म ने रविवार को 40.00 करोड़ रुपये की कमाई की। देश भर में फिल्म ने अब तक 326.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।

गौरतलब है कि डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकर ने छावा का डायरेक्शन किया है. जबकि छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल नजर आए हैं. रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आ रहे हैं. औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना इस फिल्म में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़े…

‘रामायण’ में ‘रावण’ बनेगा यह सुपरस्टार, मुंबई के अक्सा बीच में शूटिंग शुरू

Back to top button