
Box Office: पहले ही दिन ‘ग्राउंड जीरो’ बिखरी, 50 करोड़ के क्लब में शामिल ‘केसरी 2’; जानिए बाकी का हाल
Box Office Collection: इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ पहले दिन ही बिखरती नजर आई। अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। जानते हैं इन फिल्मों ने शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया…
Box Office Collection: एक तरफ ‘फुले’ को लेकर जहां कंट्रोवर्सी रही, वहीं ‘ग्राउंड जीरो’ अपने कंटेंट को लेकर लाइमलाइट में थी। ‘फुले’ और ‘ग्राउंड जीरो’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। ऐसे में अब जब यह मूवी थिएटर्स में आ ही गई है, तो चलिए जानते हैं कि ओपनिंग डे पर दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है। वहीं, सनी देओल की ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस लाखों में सिमटती नजर आ रही है।
ग्राउंड जीरो
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म से एक अच्छी-खासी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, यह पहले दिन उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिखी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से महज एक करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 2001 के भारतीय संसद हमले के बाद की घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में इमरान हाशमी के अलावा साई तम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, रॉकी रैना और गुनीत सिंह जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
फुले’ ने ओपनिंग डे पर छापे इतने नोट
25 अप्रैल को रिलीज हुई दूसरी फिल्म ‘फुले’ अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही। इस मूवी का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है, जिसमें प्रतीक गांधी और पत्रलेखा लीड रोल में नजर आए। कम बजट में बनी यह मूवी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की कहानी को पर्दे पर दिखा रही है। फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने पहले दिन 21 लाख का कलेक्शन किया है।
केसरी 2
जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘केसरी 2’ ने भी शुक्रवार को ठीक-ठाक कलेक्शन किया। फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा भी छू लिया। शुक्रवार को कमाई में मामूली उछाल के साथ इसने 4.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
जाट
सनी देओल की ‘जाट’ को रिलीज हुए 16 दिन हो गए। फिल्म अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई है। इसने अब तक कुल 81.6 करोड़ का कारोबार किया है। शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया। ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रेजिना कसांड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, संयमी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार शामिल हैं।