Elvish Yadav ने अंकिता लोखंडे पर दिया बेतुका बयान, भड़के फैंस ने सुन दिया

Elvish Yadav Show: यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपने पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे को एज शेम किया और उम्र का मजाक उड़ाया था। उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देख भड़के यूजर्स एल्विश को सुना रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी’ विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) किसी ना किसी वजह से विवादों में आ जाते हैं। उन्हें लेकर स्नेक वेनम का विवाद काफी रहा था। वहीं, वो अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। अक्सर किसी ना किसी को रोस्ट करने की वजह से भी चर्चा में आ जाते हैं। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों साथ में नजर आ रहे हैं। इस दौरान एल्विश टीवी एक्ट्रेस से आलिया भट्ट का जिक्र करके कुछ ऐसा कह देते हैं। यहाँ क्लिक कर देखे विडिओ

अंकिता से एल्विश ने पूछा कौन सा सवाल?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का बताया जा रहा है। एल्विश यादव एक्ट्रेस से कहते हैं, “विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगे? मां का रोल करोगे?” एल्विश यादव के सवाल का जवाब देते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं- “क्यों 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से भी बूढ़ी लगती हूं?”

ये भी पढ़े:-रकुल प्रीत से लेकर मनोज मुंतशिर तक, सुनीता विलियम्स की वापसी पर गदगद सितारे

एल्विश यादव पर भड़के यूजर्स, किए कमेंट्स

एल्विश यादव का यह वीडियो ‘रेडिट’ पर खूब वायरल हो रहा है, और नेटिजंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने एल्विश को फटकारते हुए लिखा, ‘इस गंवार को कोई बताए कि आलिया भट्ट 32 साल की है और अपनी उम्र से कम के रोल प्ले कर रही हैं। आलिया और अंकिता दोनों ही अपनी उम्र में फिट होती हैं, और खूबसूरत लगती हैं।’

एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने काफी कम उम्र में सीरियल पवित्र रिश्ता में मां का रोल किया है। जब एल्विश बार-बार पूछते हैं कि क्या वो आलिया भट्ट की मां का रोल करेंगी? अंकिता कहती हैं कि नहीं, क्योंकि मैं बिल्कुल भी नहीं लगती आलिया भट्ट की मां।

ये भी पढ़े:-चहल और धनश्री के तलाक पर बड़ा फैसला, एलिमनी में देने होगे इतने करोड़?

Back to top button