
रिलेशनशिप में है एल्विश यादव? वैलेंटाइन डे से पहले किया खुलासा
Elvish Yadav: अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने वाले एल्विश यादव ने पहली बार खुद के रिलेशनशिप में होने की बात को एक्सेप्ट किया है। कलर्स टीवी ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जो चर्चा में बना है।
Elvish Yadav On His Relationship Status: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों वे कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘लाफ्टर शेफ 2’ में नजर आ रहे हैं, जहां कंटेस्टेंट्स कुकिंग के साथ-साथ मस्ती-मजाक भी करते नजर आते हैं. हाल ही में शो के सेट पर एल्विश ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने पहली बार ये माना कि वे रिलेशनशिप में हैं. यही नहीं, वे अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का नाम भी रिवील करते दिखे.
रिलेशनशिप में हैं एल्विश यादव
हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखने वाले एल्विश यादव ने पहली बार खुद के रिलेशनशिप में होने की बात को एक्सेप्ट किया है। कलर्स टीवी ने ‘लाफ्टर शेफ 2’ का एक प्रोमो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है, जो चर्चा में बना है। इस वीडियो में भारती सिंह कहती हैं, ‘प्यार का महीना शुरू हो चुका है तो मुझे बताइये की प्यार क्या है?’
ऐसे में भारती सबसे पहले एल्विश यादव का नाम लेती हैं। प्यार की बात सुनते ही एल्विश शरमा जाते हैं। भारती एल्विश से कहती हैं, ‘एल्विश से पूछते हैं, जिनकी बहुत बड़ी आर्मी है। क्या आपने कभी प्यार में बॉर्डर तोड़ा? या किसी की अखियों की गोली खाई।’ भारती की बात का जवाब देते हुए एल्विश कहते हैं, ‘मेरा मानना है कि पार्टनर एक ही होना चाहिए।’ यह बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है।
इसके बाद सब लोग एल्विश को बधाई देते है. वहीं कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि भारती पहली बार नेशनल टीवी पर एल्विश ने आज कबूला है. आज नाम पूछ ही लेते है. बताओं क्या नाम हैं. जिसके बाद वह हंसकर सबकी बातों को टाल देते हैं. इस शो में आपको एल्विश के अलावा अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, अभिषेक कुमार, अब्दू रोजिक, समेत कई स्टार्स नजर आएंगे.