
TV Adda: युविका चौधरी का प्रेग्नेंसी पर बड़ा खुलासा, नैचुरली नहीं किया कंसीव
Yuvika Chaudhary: टीवी के फेमस कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी शादी के 6 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं। युविका ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी को लेकर एक सच रिवील किया है।
प्रिंस नरुला और उनकी पत्नी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। युविका चौधरी मां बनने वाली हैं और कुछ समय पहले ही कपल ने इंस्टाग्राम पर बड़े ही खूबसूरत तरीके से फैंस को गुडन्यूज दी थी। उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। इस बीच युविका चौधरी ने व्लॉग में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो और उनके पति प्रिंस IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) टेक्नोलॉजी के जरिए अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं।
युविका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
युविका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं अपने आप को पहचान भी नहीं पा रही हूं। इसका भी एक मजा है। बाद में तो ये गायब हो जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “तो प्वॉइंट पर आते हैं। आप सभी जानना चाहते थे ना कि मैं मां कैसे बनी तो हां मैंने आईवीएफ के सहारे कंसीव किया है। लेकिन आईवीएफ मैंने क्यों चुना, ये मैं आप सभी को बताऊंगी। मैं आप लोगों से बहुत सी चीजें साझा करना चाहती हूं, ताकी बाकी औरतों को वो ना झेलना पड़े जो मैंने झेला है।”
गौरतलब है कि युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने ‘बिग बॉस 9’ ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। दोनों ने शो से बाहर आने के बाद शादी रचाई थी। साल 2018 में उनकी शादी के बाद से फैंस इस इंतजार में थे कि कपल कब गुड न्यूज सुनाएगा। हालांकि अब फैंस की ये मुराद पूरी हो चुकी है। बता दें कि IVF एक वैज्ञानिक प्रोसेस है, जिसके जरिए वो महिलाएं कसीव कर सकती हैं, जो नेचुरल प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर