
Celebrity Masterchef Winner: तेजस्वी प्रकाश से छिन गई ट्रॉफी, विनर बने अनुपमा स्टार गौरव खन्ना
Celebrity Masterchef Winner: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ 27 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था। फिनाले में सिर्फ पांच कंटेस्टेंट ही पहुंचे हैं। टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में तेजस्वी प्रकाश, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, मिस्टर फैजू और राजीव अदातिया हैं।
Celebrity Masterchef Winner : सेलिब्रिटी मास्टर शेफ की जर्नी टेलीविजन सितारों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रही है। इस शो की शुरुआत में पार्टिसिपेट करने वालों की लिस्ट में फैजल शेख, गौरव खन्ना, राजीव अदातिया, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, दीपिका कक्कड़, कबिता सिंह, आयशा झुलका, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर का नाम शामिल है। गौरव खन्ना को मिला 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक गोल्डन एप्रन।
‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर बने गौरव खन्ना
आपको बता दें कि सेलेब्रिटी मास्टशेफ की ट्रॉफी टीवी के फेमस एक्टर गौरव खन्ना ने अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्हें 20 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है। गौरव खन्ना एक मशहूर टीवी एक्टर हैं। टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ में अनुज का किरदार निभाकर गौरव खन्ना ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी।
फिनाले में था इस कंटेस्टेंट से कड़ी टक्कर
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले में गौरव खन्ना का सीधा टक्कर तेजस्वी प्रकाश के साथ था। दोनों ही इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। फैंस भी इन दोनों को ही विनर के तौर पर देख रहे थे। ऐसे में तेजस्वी ने गौरव को फिनाले में कड़ी टक्कर दी।