
Esha Deol के तलाक के बाद मां हेमा मालिनी की सलाह, ‘रोमांस’ को लेकर किया अलर्ट
Esha Deol: ईशा देओल का तलाक हो गया है। वह भरत तख्तानी से अलग हो गई हैं। ऐसे में उनकी मां हेमा मालिनी ने उन्हें एक सलाह दी है। ईशा ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस सलाह पर अमल नहीं किया है।
Esha Deol: एक्ट्रेस ईशा देओल, जो हाल ही में बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से 11 साल की शादी के बाद अलग हो गई हैं. उन्होंने मां और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी से मिली कीमती सलाह के बारे में बात की. द क्विंट को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि कैसे उनकी मां ने हमेशा जीवन की चुनौतियों की परवाह किए बिना स्वतंत्रता बनाए रखने और रोमांस की भावना को जिंदा रखने पर जोर दिया. मां के मार्गदर्शन को याद करते हुए ईशा देओल ने अपनी खुद की पहचान के महत्व के बारे में भी बात की.
हेमा मालिनी ने एशा देओल को दी ये सलाह
एशा देओल ने हाल ही में द क्विंट से खास बातचीत करते हुए पति भरत से तलाक के बाद उनकी मां और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ने उन्हें फाइनेंस को लेकर क्या समझाया, इसके बारे में बताया। एशा ने कहा, “मुझे लगता है कि हर मां को अपनी बेटी को यह सलाह देनी चाहिए कि वह शादी के बाद अपनी खुद की पहचान बनाए रखे। लड़के तो शादी के बाद स्वाभाविक रूप से अपनी पहचान बनाए रखते हैं, लेकिन बेटियों के लिए भी यह बहुत ही महत्वपूर्ण है”।
रोमांस के बारे में हेमा ने क्या कहा?
ईशा ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “एक और बहुत प्यारी बात जो उन्होंने मुझे बताई है, वह ये है कि हम जीवन में बहुत सी चीजें करते हैं – काम करते हैं, खुद की देखभाल करते हैं, लेकिन रोमांस को कहीं पीछे छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि जिंदगी से रोमांस कभी खत्म नहीं होना चाहिए। रोमांस ही है जिसकी वजह से आपके पेट में बटरफ्लाई उड़ने लगती हैं। ये वो एहसास है जिसे हम सब महसूस करना चाहते हैं। उनकी ये सलाह मेरे दिमाग में है, लेकिन मैंने अभी तक इस पर अमल नहीं किया है।”