
पायल मलिक का चौंकाने वाला बयान, अरमान को देंगी तलाक? कहा- वह कृतिका के साथ रहें…
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर हुईं पायल मलिक ने चौंकाने वाली घोषणा की है कि वह अरमान मलिक से अलग होना चाहती हैं। पायल मलिक ने अपने एक ब्लॉग में कहा था कि वो अब अरमान से अलग होने की सोच रही हैं।
Payal Maik-Armaan Malik: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। पहले अरमान ने विशाल को थप्पड़ मारा था। वहीं, अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में अदनान शेख और लवकेश कटारिया के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जो हाथापाई तक पहुंच गया। हालांकि, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर अरमान और कृतिका का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब पायल मलिक ने एलान कर दिया है कि वह अरमान से तलाक लेने वाली हैं।
ट्रोलिंग से परेशान पायल
पायल मलिक ने अपने लेट्स्ट व्लॉग में कहा है कि वह अरमान मलिक से तलाक लेना चाहती हैं। पायल ने कहा, “मुझे पता है कि गोलू, जैद के बिना नहीं रहेगी, इसलिए शायद वह उसे अपने पास रख ले और मैं अपने तीन बच्चों के साथ चली जाऊंगी। “हां तो हम तीनो अलग हो जाए, या दो अलग हो जाए या एक अलग हो जाए। यही हो सकता है, उनको पता नहीं चल रहा बाहर क्या चल रहा है। मुझे तो पता चल रहा है, इतनी नफरत, ट्रोलिंग, गालियां जिंदगी में नई पड़ी। मेरा फैसला कंफर्म है। बच्चों को हम ये सब चीजें नई सुनवा सकते हैं।”
पायल मलिक ने आगे कहा कि मैंने इसी वजह से अरमान से अलग होने का फैसला किया है। वह कृतिका के साथ रह सकते हैं और मैं अपने बच्चों की देखभाल कर लूंगी। लोग अरमान के बहुविवाह से खुश नहीं हैं और अब ये नफरत बर्दाश्त नहीं कर सकते। यह मुझे बहुत बुरी तरह परेशान कर रहा है।