Bigg Boss OTT 3: पहली पत्नी पायल के बाहर होने से खुश अरमान मलिक… कहा-अच्छा है?

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। और इसी बीच वीकेंड के वार पर पायल मलिक शो से बाहर हो गई हैं।

Payal Malik eliminated from Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन काफी सुर्खियों में छाया हुआ है और इस बार शो में सोशल मीडिया के कई सारे सितारे आए है और इनकी जमकर चर्चा हो रही है। बिग बॉस ओटीटी-3’ के होस्ट अनिल कपूर ने वोट्स के आधार पर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल को घर से बेघर कर दिया है। दरअसल तीसरे सीजन के पहले वीकेंड के वॉर में अनिल कपूर ने झक्कास अंदाज के साथ घरवालों को रियलिटी चेक दिया. वहीं शो से दूसरा सदस्य भी एविक्ट हो गया है। इस बार बिग बॉस के घर में आई तिकड़ी टूट गई है।

पायल मलिक के एविक्शन से खुश अरमान?

वायरल हो रहे वीडियो में अरमान मलिक ने पायल को गले लगाकर अलविदा कहा और कहा, “कोई बात नहीं.” वहीं अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने भी पायल को गले लगाया और कहा, “तू बहार संभाल लेगी. हम भी आ रहे हैं जल्दी.” इस पर पायल ने जवाब दिया, “जल्दी नहीं आना है, एंड तक जाना है।” मालूम हो कि यूट्यूबर अरमान मलिक इस शो में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ आए थे, जिसके बाद वो यूजर्स के निशाने पर भी आ गए। कई सेलेब्स ने भी उनपर सवाल खड़े किए। इसके बाद पायल चली गईं और कृतिका रोने लगीं। कृतिका को गले लगाकर अरमान बोले, ‘कोई बात नहीं। अगर तीनों में से दो आते और एक बाहर रहता तो?

बता दें कि Bigg Boss OTT 3 में दीपक चौरसिया, रणवीर शौरी, सुना सुल्तान, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल, लवकेश कटारिया, विशाल, नैजी, पोलोमी दास, चंद्रिका दीक्षित, मुनिषा खटवानी, साई केतन राव और शिवानी कुमारी बचे हैं

Back to top button