Vaani Kapoor ने असफलता को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा ‘बस कोशिश…’
Vaani Kapoor: बोल्ड अदाओ के लिए मशहूर एक्ट्रेस वाणी कपूर की पिछली कई सारी फिल्में फ्लॉप रही है, ऐसे में एक्टर ने बताया है कि कैसे वो असफलता से निपटती हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने साल 2013 में शुद्ध देसी रोमांस (Shuddh Desi Romance) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 11 साल के करियर में एक्ट्रेस ने मात्र सात फिल्में कीं, जिनमें से एक ओटीटी पर रिलीज हुई और तीन असफल रहीं। हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई खेल खेल में (Khel Khel Mein) से उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म सफल होगी, मगर कुछ खास कमाल कर नहीं पाई। और उम्मीदों पर पानी फेर गई।
फिल्म की असफलता पर बोली वाणी कपूर
वाणी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “यह कुछ ऐसा पल है जिससे मैं अपनी जिंदगी में कुछ सीख रही हूं. किसी चीज से इतना ज्यादा न जुड़ना और आप इससे सीखते हैं की अच्छाई लें, तो उसका महत्व समझें और फिर बस कोशिश करते रहे. अगर ऐसा है तो मैं यह भी देखती हूं कि मेरी तरफ से क्या गलती हुई है.’
आगे कहा, “आपके पास जहाज का कप्तान होता है जो अंतिम निर्णय लेता है। फिल्म एडिट टेबल पर भी बनती है। बैकग्राउंड स्कोर होता है। अन्य लोग और किरदार होते हैं।
इसलिए यह सब सिर्फ आपके कंधों पर नहीं होता। मैं आमतौर पर सब कुछ अपने ऊपर ले लेती हूं, लेकिन मैंने इससे थोड़ा अलग होने की कोशिश की है। अगर यह असफल होता है, तो मैं इसे अपने हिसाब से लेने की कोशिश करती हूं।”
अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वाणी कपूर अजय देवगन स्टारर रेड 2 (Raid 2) में नजर आएंगी। फिल्म इसी साल 15 नवंबर को रिलीज हो सकती है। (सभी फ़ोटोज़ साभार-सोशल मीडिया)