Box Office Collection: पहले ही दिन ‘बेबी जॉन’ का हुआ बंटाधार, ‘मुफासा’-‘पुष्पा 2’ रेस में आगे
Box Office Collection: क्रिसमस डे के मौके पर रिलीज हुई ‘बेबी जॉन’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं रही है। वहीं, मुफासा और पुष्पा 2 का जलवा टिकट खिड़की पर कायम है।
Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। वरुण धवन की पहली मास एक्शन एंटरटेनर ‘बेबी जॉन‘ साल 2024 की आखिरी बड़ी बॉलीवुड रिलीज है। रिलीज से पहले फिल्म की ठीक-ठाक एडवांस बुकिंग हुई थी। कलीस के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म ने पहले दिन दहाई अंकों में कारोबार कर अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, दिलचस्प है कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ 21 दिन पुरानी होने के बाद भी बुधवार को ‘बेबी जॉन’ से आगे रही है।
‘बेबी जॉन’ का ओपनिंग कलेक्शन
वरुण की इस फिल्म से जनता को उम्मीदें तो बहुत थीं, लेकिन फिल्म को रिव्यूज बहुत अच्छे नहीं मिले. फिल्म के लिए जनता का वर्ड ऑफ माउथ भी बहुत पॉजिटिव नहीं रहा और इसका असर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस पर पहले ही दिन से नजर आने लगा है। क्रिसमस डे पर फिल्म की कम कमाई ‘बेबी जॉन’ के मेकर्स के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
बेबी जॉन की खराब शुरुआत
फिल्म ‘बेबी जॉन’ ने पहले दिन केवल 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये के आस-पास का है। लागत के हिसाब से फिल्म का यह कलेक्शन बेहद खराब है। ओपनिंग डे पर ‘बेबी जॉन’ ‘कलंक’ के कलेक्शन को भी मात नहीं दे सकी। दिलचस्प बात यह है कि हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा’ का छठे दिन का कलेक्शन इस फिल्म से ज्यादा रहा।
क्रिसमस की छुट्टियों के बुधवार का दिन बॉक्स ऑफिस के लिए खास था। फिर चाहे ‘पुष्पा 2’ हो, ‘मुफासा: द लायन किंग’ हो या फिर नई रिलीज ‘बेबी जॉन’, तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने 25 दिसंबर को खूब प्यार दिया। लेकिन जब बात सबसे अधिक प्यार लुटाने की आई तो यकीनन अल्लू अर्जुन की फिल्म को ज्यादा मोहब्बत मिली है।