Box Office Report: बेबी जॉन के पहले वीकएंड पर भारी पुष्पा 2, मुफासा ने किया कमाल
Box Office Report: अल्लु अर्जुन की पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस से हटने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने चौथे वीकेंड पर भी कमाल कर दिया है और शानदार कलेक्शन कर लिया है।
Box Office Report: क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों को गुलजार करने ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई थी। हालांकि, नतीजा सबके सामने है। वहीं, बिना किसी त्योहार के थिएटर में आने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ का धमाल अभी भी जारी है। बात करें डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ की तो यह भारतीय दर्शकों का दिल जीतने में कितनी सफल रही है? आइए जान लेते हैं-
मुफासा ने संडे कर डाली बंपर कमाई
लंबे अरसे से देखा जा रहा है कि इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाले लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। फिर चाहें वो मार्वल स्टूडियो की एवेंजर्स फ्रेंचाइजी हो या फिर एनिमेटेड फिल्म मुफासा की सीरीज क्यों न हो। मौजूदा समय में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर मुफासा- द लॉयन का दबदबा कायम है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर रिलीज के 10वें दिन इस मूवी ने करीब 11.75 करोड़ का कारोबार किया है।
यहां तक कि 25 दिन पुरानी इस फिल्म ने 6 दिन पहले रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन को बुरी तरह धो दिया है और चौथे संडे को भी जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है.
वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड की कमाई की थी. वहीं दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 129.5 करोड़ की कमाई की. वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 23वें दिन 8.75 करोड़ और 24वें दिन 12.5 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ अब फिल्म की रिलीज के 25वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 25वें दिन 28 फीसदी की तेजी के साथ 16 करोड़ का कारोबार किया है.
- इसी के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की 25 दिनों की कुल कमाई अब 1157 करोड़ रुपये हो गई है.
- इसमें फिल्म ने 25 दिनों में तेलुगु में 324.99 करोड़, हिंदी में 753.9 करोड़, तमिल में 56.75 करोड़, कन्नड़ में 7.6करोड़ और मलयालम में 14.11 करोड़ का कारोबार किया है.