Indian Idol 14: यूपी के वैभव का जलवा, जीता ‘इंडियन आइडल 14’ का ट्रॉफी

Indian Idol 14 Winner: इंडियन आइडल सीजन 14 को उसका विनर मिल गया है। कानपुर के वैभव गुप्ता शो के विनर बनकर उभरे हैं और उन्हें ईनाम में 25 लाख रुपये मिले हैं। साथ में एक कार भी उन्हें दी गई हैं। इसी के साथ, शो के रनरअप सुभादीप दास चौधरी को 5 लाख रुपये दिए गए।

Image credit-social media platform

शो जीतने के बाद Indian Idol 14 के विनर वैभव गुप्ता ने मीडिया के साथ एक बयान शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘इंडियन आइडल 14 की ट्रॉफी जीतना सच नहीं लग रहा है। इस शो की विरासत को आगे बढ़ाना एक जबरदस्त सम्मान है। यह यात्रा कई भावनाओं, चुनौतियों और प्यारे पलों से भरी एक रोमांचक रोलरकोस्टर रही है।’

वैभव ने किया दर्शकों का धन्यवाद

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं हर उस इंसान का आभारी हूं जिसने मुझ पर विश्वास किया, चाहे वह जज हों जिन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता से मेरा मार्गदर्शन किया, या टीम जिसने मेरी प्रतिभा को निखारा और इस सपने को साकार किया। लेकिन सबसे ऊपर, मेरा डेडिकेशन दर्शकों को जाता है, जिनके अटूट समर्थन ने मेरे दृढ़ संकल्प को बढ़ावा दिया और मुझे अपना सब कुछ देने के लिए प्रेरित किया। मेरी यात्रा को अपनाने के लिए, मेरे लिए वोट करने के लिए, मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए और मुझे एक सच्चे आदर्श की तरह महसूस कराने के लिए धन्यवाद।’

‘इंडियन आइडल 14’ के बारे में

‘इंडियन आइडल 14’ की बात करें तो शो को कुमार शानू, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल ने जज किया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में, अनुभवी संगीतकार प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, नेहा कक्कड़, सोनू निगम ने शो की शोभा बढ़ाई। दरअसल, सभी जजों ने वैभव को ‘इंडियन आइडल 14’ का डिजर्विंग विनर बताया।

सोनू निगम बने विशेष जज
सोनू निगम इस ग्रैंड फिनाले के विशेष जज रहे। उनके अलावा रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के आगामी सीजन में ‘सुपर जज’ के रूप में नजर आने वाली नेहा कक्कड़ भी फिनाले एपिसोड में शामिल हुईं। ‘प्यारेलाल सिम्फनी’ चैलेंज के लिए वैभव ने 1991 के एक्शन क्राइम ड्रामा ‘हम’ से ‘जुम्मा चुम्मा’ गाया, जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर और अनुपम खेर ने अभिनय किया था। फिनाले के लिए वैभव ने आखिरी गाना सोनू निगम के साथ ‘जोरू का गुलाम’ गीत गाया।

Back to top button