‘Jaat’ के आते ही पस्त हुई ‘सिकंदर’, सनी देओल की फिल्म ने मचाया ग़दर

Jaat Box Office Collection: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और इस मूवी के आते ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने अपने घुटने टेक दिए हैं।

Jaat Box Office Collection: सनी देओल स्टारर जाट साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. मूवी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. एक्शन ड्रामा से सनी की साल 2023 की फिल्म गदर 2 जैसा कमाल करने की उम्मीद थी. हालांकि, पॉजिटिव रिस्पांस मिलने के बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस देने में विफल रही. पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 7 करोड़ कमाए. ऐसे में आइये जानते हैं गदर 2 की कमाई से यह कितना पीछे रह गया.

जाट का दूसरे दिन का कलेक्शन

ओपनिंग डे पर गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया। गुरुवार के हिसाब से कमाई को बेहतर माना जा सकता है, क्योंकि छुट्टी के अभाव में ज्यादातर लोग वीकेंड का इंतजार करते हैं। ऐसे में पहले दिन फिल्म ने भारत में 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक जाट मूवी ने 5.35 करोड़ का कलेक्शन (Jaat Collection Day 2) कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में बदलाव हो सकता है। अगर कुल मिलाकर देखें, तो दो दिनों के अंदर जाट ने कुल 14.85 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है।

‘जाट’ के आते ही पस्त हुई ‘सिकंदर’

सिनेमाघरों में सिर्फ ‘जाट’ ही नहीं, बल्कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ भी लगी हुई है, जिसे रिलीज हुए 13 दिन हो गए हैं। हालांकि, दबंग खान की यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 13 दिन में इस मूवी ने अभी तक सिर्फ 100 करोड़ का बिजनेस किया है और अब ‘जाट’ के आने के बाद तो इसकी हालत और भी टाइट हो गई है।

दरअसल, जाट को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह एक सकारात्मक प्वाइंट है कि आगामी दिनों में इसे देखने वाले दर्शकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिल्म का भविष्य काफी हद तक वीकेंड के बाद साफ हो जाएगा।

Khauf: अजनबी शहर में जवान लड़की, कमरा NO. 333 में उसके क्या हुआ…?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button