Jewel Thief Review: सैफ और जयदीप की केमिस्ट्री ने जीता दिल, सस्पेंस क्वीन निकलीं निकिता दत्ता

Jewel Thief Review : फिल्म में सैफ अली खान से ज्यादा जयदीप अहलावत ने लाइमलाइट लूटी है। ‘ज्वेल थीफ’ वन टाइम वॉच फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ कुछ सस्पेंस भी है।

Jewel Thief Review: ज्वेल थीफ के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने सबसे शानदार और स्टाइलिश अवतार में वापस आ गए हैं. फिल्म की शुरुआत अलीबाग में मशहूर आर्ट कलेक्टर राजन औलाख के आलीशान फार्महाउस के एक सीक्वेंस से होती है. जहां कला के पारखी उनके महंगे पोर्ट्रेट और पेंटिंग के कलेक्शन की सराहना करते हैं, वहीं राजन अपने अकाउंटेंट की पिटाई करने में व्यस्त हैं, जिसने उनके ऑफशोर अकाउंट से जुड़े डेटा को इंटरपोल को लीक कर दिया है।

फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत अलीबाग में मशहूर आर्ट कलेक्टर राजन औलाख के आलीशान फार्महाउस के एक सीक्वेंस से होती है। उनके महंगे पोर्ट्रेट और पेंटिंग के कलेक्शन को दिखाया जाता है। राजन का किरदार जयदीप अहलावत ने निभाया है, दुनिया के लिए वो मिस्टर औलख हैं, लेकिन इस नाम के पीछे का काला सच कुछ और ही है। फिर आती है सैफ अली खान की एंट्री, जो होती है फिल्म के टाइटल के साथ और बैकग्राउंड में ‘लुटेरा है वो’ गाना बजता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सैफ और जयदीप की केमिस्ट्री ने जीता दिल

निर्माता सिद्धार्थ आनंद की निर्देशन शैली ‘मिशन इम्पॉसिबल’ और ‘केजीएफ’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी से स्पष्ट रूप से प्रेरित है, जिसमें परिचित लेकिन प्रभावी सिनेमाई तत्वों को सहजता से शामिल किया गया है. फिल्म अच्छी तरह से स्थापित एक्शन दृश्यों के साथ एक गतिशील लय बनाए रखती है. सिद्धार्थ आनंद की अपने मुख्य कलाकारों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करने की विशिष्ट प्रतिभा यहां भी दिखाई देती है, जिसमें निकिता दत्ता की स्क्रीन उपस्थिति बेहद मनोरम है. सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के बीच की केमिस्ट्री फिल्म की एक और बड़ी ताकत है.

फिल्म ज्वेल थीफ हुई है नेटफ्लिक्स पर रिलीज

कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित, ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिन्स, नेटफ्लिक्स और सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद द्वारा स्थापित प्रोडक्शन हाउस के बीच यह पहला सहयोग है।

फिल्म- ज्वेल थीफनिर्देशक: कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल

प्रोड्यूसर: सिद्धार्थ आनंद और ममता

कास्ट: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता, कुणाल कपूर, कुलभूषण खरबंदा, गगन अरोड़ा, लोइटोंगबाम दोरेंद्र सिंह और सुमित गुलाटी

ऋतिक को पसंद आया कुणाल का वाला ‘पुलिस’ लुक, तारीफ में कह दी ये बात

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button