Kapil Sharma समेत इन सेलेब्स को मिली जान से मारने की धमकी, Pakistan से आया ई-मेल
Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। खबर है कि सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि अन्य कई फिल्मी सितारों को धमकी भरा ई-मेल मिली है।
Kapil Sharma: मौजूदा समय में सेलेब्स को मिल रही धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब नया नाम फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का भी नाम शामिल हो रहा है। खबर है कि सिर्फ कपिल ही नहीं बल्कि अन्य कई फिल्मी सितारों को धमकी भरा ई-मेल मिली है। राजपाल यादव, रेमो डिसूजा को भी धमकी दी गई सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने की धमकी दी गई मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज की, मामले की जांच जारी। आइए इस मामले को विस्तार से जानते हैं। (Kapil Sharma And Rajpal Yadav Gets Death Threats From Pakistan)
धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा
पुलिस के अनुसार धमकी भरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया था। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ईमेल में लिखा है, ‘हम आपकी हाल की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। हमारा मानना है कि एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाना जरूरी है। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है। हम अनुरोध करते हैं कि आप इस संदेश को गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।’ ईमेल में आगे चेतावनी दी गई है कि अगर ईमेल भेजने वाले की मांगें पूरी नहीं की ग ई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें आठ घंटे के अंदर जवाब देने की मांग की गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से आए थे। इन मेल्स को भेजने के लिए ईमेल एड्रेस don99284@gmail.com का इस्तेमाल किया गया था और मेल भेजने वाले ने अपनी पहचान ‘विष्णु’ बताई। ईमेल में यह दावा किया गया कि वह इन हस्तियों की हालिया गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है। ईमेल में धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ‘हम पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं।’