
Karan Johar ने आर्यन खान की तारीफ में पढ़े कसीदे, बोले- 20 घंटे काम करता है…’
Karan Johar: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर कई शानदार फिल्में बनाने और प्रोड्यूस करने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने पसंदीदा निर्देशक की तारीफ की है।
Karan Johar: पिछले काफी समय से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने करियर की पहली वेब सीरीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसका नाम ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रखा गया है। यह सीरीज इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए आर्यन हिंदी सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। अपनी पहली सीरीज के लिए आर्यन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने आर्यन की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
20 घंटे तक लगातार करते हैं काम
करण हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में दिखाई दिए थे। पॉडकास्ट में उन्होंने उभरते निर्देशक आर्यन खान की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आर्यन “20 घंटे काम करते हैं” और उनके लिए काम से बढ़कर कुछ नहीं है। करण ने आर्यन को एक अनूठा और मेहनती टैलेंट बताते हुए उनके डायरेक्शनल विजन की सराहना की है।
अगर कोई राजा है, तो राजकुमार भी होगा- करण
आर्यन खान के नेचर के बारे में करण जौहर ने कहा कि आर्यन नुकसान को पर्सनली लेता है, और वह सक्सेस से और इंस्पायर होता है. करण ने आर्यन को अपने बेटे की तरह बताते हुए कहा, “अगर कोई राजा है, तो राजकुमार भी होगा।” उन्होंने आर्यन की मेहनत और जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपनी हार को दिल से लेते हैं, लेकिन जीत से और प्रेरणा पाते हैं। करण के मुताबिक, आर्यन अपने पिता शाह रुख खान की विरासत का बोझ नहीं उठा रहे और अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सीरीज
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। यह सीरीज जून, 2025 में रिलीज हो सकती है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। आर्यन की पहली सीरीज, जिसमें बॉबी देओल और लक्ष्य के लीड रोल निभाने की उम्मीद की जा रही है।