KBC 16: सात करोड़ का वो सवाल जिसपर अटके Chander Prakash, आप जानते हैं जवाब?
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16′ को चंद्र प्रकाश के रूप में अपना पहला करोड़पति मिल चुका है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश पहले कंटेस्टेंट बने, जिन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए।
कौन बनेगा करोड़पति (KBC 16) लोगों के पसंदीदा क्विज शो में से एक है। सोनी टीवी का ये शो अपने 16वें सीजन में हैं, जिसकी होस्टिंग की कमान एक बार फिर से हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन संभाल रहे हैं। 12 अगस्त को ऑनएयर हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ को उनका पहला करोड़पति मिल चुका है। UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे 22 साल के जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चंद्र प्रकाश (Chander Prakash)ने सभी मुश्किल पड़ावों को पार करते हुए 1 करोड़ की धनराशि जीती।
चंद्र प्रकाश ने जीते 1 करोड़
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में चंद्र प्रकाश पहले कंटेस्टेंट बने, जिन्होंने एक करोड़ रुपये जीत लिए. चंद्र प्रकाश की उम्र सिर्फ 22 साल है और अमिताभ बच्चन उनके खेल से काफी प्रभावित हुए. उनसे बिग बी ने 16वां सवाल पूछा कि,
किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है. इसके चार ऑप्शन है-
- A) सोमालिया
- B) ओमान
- C) तंजानिया
- D) ब्रुनेई
- सही जवाब है- तंजानिया
क्या था 7 करोड़ के लिए बिग बी का सवाल?
कौन बनेगा करोड़पति 16 के मंच पर चंद्र प्रकाश तो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, लेकिन क्या आपके पास इसका जवाब है। बिग बी ने अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर 7 करोड़ का सवाल फ्लैश करते हुए चंद्र प्रकाश से पूछा-
प्रश्न: साल 1587 में नॉर्थ अमेरिका में इंग्लिश परिवार में जन्म लेने वाला पहला बच्चा कौन था?
इस सवाल के जवाब में बिग बी ने उन्हें चार ऑप्शन दिए थे।
- वर्जीनिया डेयर
- वर्जीनिया हॉल
- वर्जीनिया कॉफी
- वर्जीनिया सिंक
खैर वह तो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए, लेकिन हम आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन ए वर्जीनिया डेयर है। कौन बनेगा करोड़पति 16 का ये एपिसोड आज रात को ऑनएयर होगा।