Khauf: अजनबी शहर में जवान लड़की, कमरा NO. 333 में उसके क्या हुआ…?

Khauf: अपकमिंग हॉरर सीरीज ‘खौफ’ का ट्रेलर निर्माताओं ने जारी कर दिया है। नाम की तरह ट्रेलर भी सीरीज के काफी डरावना होने की ओर इशारा करता है जहां मोनिका पंवार के कमरा नंबर 333 में खौफ ही खौफ देखने को मिला है।

Khauf: आठ एपिसोड में बनी इस सीरीज में रजत कपूर, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘खौफ’ (Khauf Trailer Release) का धमाकेदार ट्रेलर आज (शुक्रवार) को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर ‘मधु’ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। सस्पेंस-हॉरर सीरीज ‘खौफ’ 18 अप्रैल (Khauf OTT Release Date) को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज होने के लिए तैयार है।

कमरा नंबर 333

सभी को आगे बढ़ने की चाह होती है। ठीक ऐसा ही सपना लिए एक जवान लड़की नए शहर में कदम रखती है। शुरुआत में उसे कमरा न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जैसे-तैसे करके उसे एक हॉस्टल मिल ही जाता है। वह हॉस्टल के कमरा नंबर 333 में ठहरती है। लेकिन वह इस स्थान के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियां उसका पीछा करती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले बनी सीरीज का निर्देशन पंकज कुमार और सूर्या बालकृष्णन ने किया है। निर्देशक पंकज कुमार ने बताया कि यह सीरीज सस्पेंस और हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। उन्होंने बताया, “खौफ का निर्देशन करना रचनात्मक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा रही है।

यह सीरीज एक सस्पेंस हॉरर ड्रामा से कहीं बढ़कर है। मैं न केवल कुछ ऐसा बनाना चाहता था जो लोगों को डराए, बल्कि लंबे समय तक बना रहे।” ‘खौफ’ का प्रीमियर 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button