Box Office Collection: आमिर की ‘लापता लेडीज’ की धीमी शुरुआत, जानें पहले दिन का हाल?

Laapataa Ladies Box Office Day 1 Collection: साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक लापता लेडीज के रिलीज होने का लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था। एक अलग कहानी लेकर आए आमिर खान ने यह फिल्म नई स्टार कास्ट के साथ बनाई है। कल यानि 1 मार्च को यह मूवी सिनेमाघरों में उतरी, इसकी शुरुवात थोड़ी धीमी जरूर रही है लेकिन कहानी ने लोगों का दिल छुआ। 

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

लापता लेडीज (Laapataa Ladies) का निर्देशन किरण राव (Kiran Rao) ने किया है। फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्‍तव, रवि किशन, छाया कदम और गीता अग्रवाल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। आमिर खान की निर्मित मूवी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाया, यहां जानते हैं कलेक्शन।

लापता लेडीज का सामना मानुषी छिल्लर और वरुण तेज की फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन से हुआ। यूं तो आमिर और वरुण की फिल्म का बहुत बड़ा क्लैश नहीं था, लेकिन असर तो पड़ा। आमिर की फिल्म से ज्यादा वरुण तेज की ऑपरेशन वैलेंटाइन ने कर दी है। एक तरफ इस फिल्म ने 1.25 करोड़ का कारोबार किया है। दूसरी ओर, लापता लेडीज लाखों में ही सिमट गई है।

सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, आमिर खान निर्मित लापता लेडीज ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सिर्फ 65 लाख रुपये का कारोबार किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। शुक्रवार का बिजनेस भले ही ज्यादा सही न रहा हो, लेकिन शनिवार और रविवार से उम्मीद है कि कमाई में उछाल आ सकता है।

क्या है फिल्म की कहानी?

लापता लेडीज की कहानी दो महिलाओं के अदला-बदली की है। शादी करके अपने गांव ले जा रहा शख्स दीपक गलती से अपनी बीवी फूल कुमारी की जगह किसी और महिला पुष्‍पा को घर ले आता है। फूल कुमारी कहीं और चली जाती है और उसे न अपने पति का नाम पता होता है और ना गांव का। वहीं, दूसरी ओर पुष्पा अपने संदिग्ध हरकतों से पुलिस की नजरों में आ जाती है।

दर्शकों का रिएक्शन कैसा है?
फिल्म में रवि किशन के अलावा कोई दूसरा बड़ा चेहरा नहीं है। फिल्म का कंटेंट थोड़ा हटके हैं इसलिए ये लोगों को लुभा रही है। सोशल ड्राम कॉमेडी ‘लापता लेडीज’ को लेकर दर्शकों के सोशल मीडिया रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।

कितना बजट है फिल्म का?
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 5 करोड़ के आसपास है। अभी आज पहला ही दिन है, इसलिए फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। अगर फिल्म वीकेंड में कमाई करती है। तो ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद है कि फिल्म बहुत ही जल्द अपना बजट निकाल लेगी।

Back to top button