Malaika Arora को देख बंद हुई Arjun Kapoor की बोलती? एक्स कपल दिखे साथ

Malaika Arora Arjun Kapoor: इंडियाज बेस्ट डांसर’ VS ‘सुपर डांसर’ के नए प्रोमो में दिखाया गया कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा आमने-सामने हैं। दोनों का ये क्लिप जमकर वायरल हो रहा है।

Malaika Arora Arjun Kapoor: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्स कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। आखिरी बार इन्हें तब साथ देखा गया था, जब मलाइका ने अपने पिता को खोया था। उस दौरान अर्जुन अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का साथ देते हुए और उनका सहारा बनते हुए नजर आए थे। हालांकि, अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो चुका है और खुलेआम अब वो इस बात को एक्सेप्ट भी कर चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर इनके चर्चे तेज हो गए हैं।

अर्जुन बोले मेरी बोलती बंद हो चुकी है

मलाइका की तारीफ करते हुए अर्जुन कहते हैं, मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से। मैं अब भी चुप रहना चाहता हूं। लेकिन मैं अभी यह कहूंगा कि मुझे मेरे फेवरेट गाने सुनने का मौका मिला जिसमें इनका पूरा करियर भी दिखा है।

शो में मलाइका के लिए कंटेस्टेंट्स ने उनके गानों पर डांस किया और फिर बाद में मलाइका भी स्टेज पर ‘मुन्नी बदनाम’ (Munni Badnaam) और छैय्या छैय्या’ (Chaiyya Chaiyya) पर परफॉर्म करती दिखीं। मलाइका के सिजलिंग डांस के बाद अर्जुन कपूर से कमेंट करने के लिए कहा गया। तो अर्जुन ने मलाइका की तारीफों में पुल बांध दिए।

अर्जुन बोले, ‘मेरी बोलती बंद हो चुकी है सालों से, मैं अभी भी चुप ही रहना चाहता हूं, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे अपने सभी पसंदीदा गाने सुनने का मौका मिला है, जो उनके करियर और जीवन को दर्शाते हैं।’ इसके बाद अर्जुन मलाइका को बधाई देते हैं और कहते हैं, ‘आप जानती हैं कि मुझे ये सभी गाने कितने पसंद हैं। अच्छा लगा कि आप इस तरह सेलिब्रेट कर रही हैं।’ अर्जुन और मलाइका की ये मस्ती ब्रेकअप के बाद और जो बॉन्ड दिखा उसे देखकर सब दोनों की तारीफ कर रहे हैं।

Back to top button