
Malaika Arora को पसंद है ये खास चीजे, एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें
Malaika Arora : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी पसंदीदा चीजों की एक झलक शेयर की। मलाइका इन्हें अपने लिए ‘स्पेशल’ मानती हैं।
Malaika Arora : एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मलाइका अपनी बहन अमृता अरोड़ा, मां जॉयस पॉलीकार्प और अपने प्यारे पालतू कुत्ते कैस्पर के साथ नजर आईं, जिसमें उनके खास पलों को दिखाया गया है। इन तस्वीरों में उनके फैशन सेंस, लाइफस्टाइल और रुचियों का भी पता चलता है।
मलाइका की पसंद को लेकर हुआ खुलासा
इन तस्वीरों में उनकी पसंदीदा टोपी, हलवा पूरी और काले चने की एक प्लेट, गुलाब का गुलदस्ता और मार्विन गे के क्लासिक “गॉट टू गिव इट अप” के प्रति उनके प्यार का जिक्र था। मलाइका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “ये मेरी कुछ पसंदीदा चीजें हैं।”
View this post on Instagram
कौन हैं मलाइका के फेवरेट इंसान?
सबसे पहली तस्वीर में बियर बार दिखाई दे रहा है। मलाइका को आपने कई बार नशे की हालत में देखा होगा, अब एक्ट्रेस खुलकर कबूल कर रही हैं कि उन्हें ऐल्कोहॉल पसंद है। इसके बाद मलाइका ने मां और बहन अमृता अरोड़ा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। ये दोनों मलाइका के दिल के बेहद करीब हैं। एक्ट्रेस ने अपने डॉगी को कडल करते हुए फोटो पोस्ट की है। इसके बाद उनका रेस्टोरेंट है- स्कारलेट हाउस।
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने “मजबूत कल” के बारे में एक प्रेरणादायक पोस्ट शेयर किया था। इस वीडियो में मलाइका एक चटाई पर विभिन्न योग आसन करते हुए दिखाई दे रही हैं। मलाइका अरोड़ा के करियर की बात करें तो वर्तमान में वह रेमो डिसूजा के साथ रियलिटी शो “हिप हॉप इंडिया सीजन 2” को जज करती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े:- Hrithik ने तोड़ा दिल… 1.2 लाख खर्च कर फैन आया मिलने, एक्टर ने किया मना
Odela 2 Trailer: ‘विजय’ हासिल करना चाहती हैं Tamannaah? रिपोर्टर के सवाल का तीखा जवाब