Squid Game 2 ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, Netflix पर देखें मौत का खतरनाक खेल
Squid Game 2 Review: वेब सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन शानदार था और अब आज इसका दूसरा सीजन भी आ गया है जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
Squid Game 2 Review: दक्षिण कोरियाई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का पहला पार्ट 17 सितंबर, 2021 को रिलीज हुआ था। जिंदगी और मौत के इस गंदे खेल ने न सिर्फ कोरिया में बल्कि पूरे दुनियाभर में दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। इसी का नतीजा रहा कि शो ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर वन का पायदान हासिल किया। साथ ही अपनी कमाई से ट्रेड एनालिस्ट्स को भी हैरान कर दिया। सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है।
कैसी है सीरीज
इस सीरीज के जरिए ये बताया गया है कि मजबूरी इंसान से कुछ भी करवाती है. अपने परिवार के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है और मजबूरी का फायदा उठाने वाले इस दुनिया में काफी लोग हैं। प्लेयर नंबर 456 को छोड़कर बाकी सब नए खिलाड़ी हैं.
एक मां बेटा हैं, एक कपल है और लड़की प्रेग्नेंट है, धीरे धीरे सीरीज आगे बढ़ती हैं. पुराने गेम में नया ट्विस्ट आता है, खूनी खेला होता है, लोग मरने लगते हैं, खूब सारा खून खराबा होता है. ये सीरीज ठीक ठाक लगती है, लेकिन सीजन 1 के मुकाबले में ये हल्की लगती है. सीजन 1 में आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होता. कहीं कहीं मामला बोरिंग हो जाता है. एक गेम काफी दिलचस्प होती है जिसमें अचानक से एक ग्रुप बनाकर सबको एक कमरे में जाना होता है और फिर सब एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं.
इस बार क्योंकि हमें कुछ चीजें पहले से पता थी इसलिए मामला उतना मजेदार नहीं लगता. ऐसा नहीं है कि ये सीरीज देखने लायक नहीं है, इसकी हाइप काफी है और इसके फैंस जरूर देंखगे लेकिन सीजन 1 से कंपेयर करेंगे तो निराश होंगे. अगर सीजन 1 नहीं देखा तो आपको ये काफी जबरदस्त लगेगी.
एक्टिंग
ली जंग-जे, वाई हा-जून, ली ब्यूंग-हुन, इम सी-वान, कांग हा-नेउल, ली जिन-वूक, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ए-शिम और ली सियो-ह्वान सबने कमाल का काम काम किया है . हर एक एक्टर अपने रोल में फिट लगता है. खास तौर पर LEE JUNG JAE तो जबरदस्त लगे हैं. इंडियन ऑडियंस उन्हें स्क्विड गेम से ही पहचानती है और बाकी के एक्टर्स को शायद आप उतना नहीं जानते होंगे लेकिन सबका काम अच्छा है.
डायरेक्शन
शो को HWANG DONG HYUK ने बनाया है और पहले सीजन के मुकाबले उनका काम कमजोर है. इस सीरीज ने अपना लेवल इतना ऊंचा कर लिया है कि इसमें कुछ भी कमी होना ज्यादा अखरता है. उम्मीद जरूरत से ज्यादा थी, उस उम्मीद पर ये खरी नहीं उतरती, शुरू के दो एपिसोड ज्यादा लंबे खींच दिए गए. गेम पर जल्दी आ जाना चाहिए था.
स्क्विड गेम’ के पहले सीजन का अंत एक क्लिफहैंगर पर हुआ, जहां गी-हुन ने इस खतरनाक खेल के पीछे के मास्टरमाइंड से बदला लेने की कसम खाई थी। ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ में इस कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। इस सीरीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहें थे, जो अब जाकर खत्म हुआ।