
Anupamaa: टीटू-डिंपी की शादी में रोमांस करते दिखेंगे अनुपमा और अनुज
स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि टीटू और डिंपी की मेहंदी सेरेमनी शुरू होगी। तब अनुपमा भी टीटू संग अनुपमा जमकर डांस करेगी।
Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa)में रोजाना एक बड़ा ड्रामा होता है। सीरियल में अनुपमा में डिंपी और टीटू की शादी की रस्में चल रही हैं, जिसमें ढेर सारे तमाशे हो रहे हैं। अनुपमा शाह हाउस आ चुकी है, जिस वजह से वनराज और बा खुश नजर नहीं आरहे। वहीं, अब शादी में अनुपमा के साथ उसकी दोस्त देविका की भी एंट्री हो गई है, जो वनराज को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। वनराज भी अपने दोस्त की मदद से एक लड़की की तलाश में लगा होता है। तो आइए जानते है कि आज के एपिसोड में क्या-क्या होने वाला है…
शुरू हुई डिंपी की मेहंदी
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि टीटू और डिंपी की मेहंदी सेरेमनी शुरू हो जाएगी। जिसमें सभी लोग काफी खुश होंगे। वहीं इस रस्म की शुरुआत अनुपमा के हाथों से होगी। टीटू और डिंपी के कहने पर अनुपमा सबसे पहले उन दोनों को मेहंदी लगाएगी और ये देखकर वनराज अनुपमा मन ही मन गुस्सा करेगा। लेकिन कुछ बोल नहीं पाएगा। जिसके बाद वनराज फूल लेगा और डिंपी की मेहंदी पर फेंक देगा। जिससे उसकी मेहंदी खराब हो जाएगी। लेकिन अनुपमा उसकी मेहंदी को ठीक कर देगी।
मेहंदी फंक्शन में पहुंचेंगे आध्या और अनुज
Anupamaa के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज भी आध्या के संग टीटू और डिंपी की मेहंदी फंक्शन में पहुंचेगा और उस देख वनराज शाह हैरान हो जाएगा। जिसके सभी खाना खाने चले जाएंगे। तब वनराज अनुपमा को अकेला पाकर उसे ताना देना शुरू कर देगा। तभी अनुज शाह परिवार के सभी बच्चों को गिफ्ट देगा और ऐसे उसको प्यार करता देख आध्या गुस्से में आ जाएगी।
इस बीच दूर खड़ी अनुपमा अनुज को बच्चों से प्यार करता खुश हो रही होगी। तभी देविका आएगी और उससे पूछने लगेगी कि ”ये छोटी को क्या हो गया है।” तब अनुपमा उससे बताएगी कि उसने अभी तक मुझे माफ नहीं किया है। इस पर देविका उससे कहेगी कि ”तुमने तो इसकी जान बचाई थीं ना।” इसके बाद देविका आध्या के पास जाएगी और उसका दिमाग ठीक करगी।