
माधुरी दीक्षित की याद दिला गईं दिशा पटानी, नारंगी साड़ी में ढाया कहर
Disha Patani Orange Saree: एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जिस भी लुक में नजर आती हैं, फैंस को अपना दिवाना बना ही लेती हैं। इस बार तो ‘धक-धक’ गर्ल वाला लुक अपना लिया।
Disha Patani Orange Saree: दिलों को धड़कने वाली हसीनाओं की बात करें तो निश्चित तौर पर इसमें दिशा पटानी भी टॉप में शुमार है। उनके हर एक नए लुक का लोग इंतजार करते हैं जहां वह बिकिनी से लेकर शॉर्ट ड्रेस तक में बवाल मचाती है। अपने देसी अंदाज से दिशा पाटनी टॉक ऑफ द टाउन बनकर रहना खूब जानती है।अक्सर आपने देखा होगा कि, एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) जिस भी लुक में नजर आती हैं, फैंस को अपना दिवाना बना ही लेती हैं। इस बार एक इवेंट में उन्होंने नारंगी रंग (Orange Saree) की साड़ी पहनी हुई थी। आइए, जानते हैं इस लुक की पूरी डिटेल के बारे में…
डीप नेकलाइन ब्लाउज में ढाया कहर
ऑरेंज रेडी टू वियर साड़ी में Disha Patani अपनी टोंड फिगर को फ्लॉन्ट कर रही है जिसे देखने के बाद फैंस का दिल बाग बाग हो उठा है। सिंपल ऑरेंज साड़ी के साथ उन्होंने हेवी डीप नेकलाइन फुल स्लीव ब्लाउज को कैरी करती हुई देखी है। जिस तरह से वह इस साड़ी को स्टाइल कर रही है यह उनके फैशन में एक अलग टच देने के लिए काफी है। अगर आप भी किसी फंक्शन में इस तरह से स्टाइल करती है तो देखने वाले आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे। सब का ध्यान सिर्फ आपकी स्टाइल पर होने वाला है।
View this post on Instagram
दिशा ने फुल-स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना था
दिशा (Disha Patani) का ब्लाउज भी उनके लुक को बोल्ड बनाने में पीछे नहीं रहा। उन्होंने फुल-स्लीव्स (Full Sleeves Blouse)वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें स्वीटहार्ट नेकलाइन दी गई थी। ब्लाउज पर की गई बारीक और सुंदर एंब्रॉयडरी उनके पूरे लुक को सुंदर बना रही थी और ग्लैमर का तड़का भी लगा रही थी।
फिलहाल दिशा पटानी अपने इस लुक से लोगों के बीच खलबली मचा रही है। बिकनी गर्ल के रूप में चर्चा में रहने वालीं एक्ट्रेस अपने इस इंडो वेस्टर्न देसी स्टाइल से लाइमलाइट बनाने में कामयाब रही है। साड़ी के साथ दिशा लाइट मैसी कर्ल हेयरस्टाइल, लाइट आई मेकअप के साथ नेचुरल मिनिमल मेकअप से चार चांद लगाती हुई दिखी। एक्ट्रेस का लुक फैंस के बीच काफी सुर्खियों में है और लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।