
Bollywood: कंगना ने कसा तीखा तंज, अंबानी के फंक्शन में डांस करने वाले बॉलीवुड स्टार्स पर..
Bollywood News: एक्ट्रेस कंगना रनौत कुछ न कुछ कहती ही रहती हैं। इस बार भी उन्होंने तंज भरा पोस्ट सोशल मीडिया पर किया है। उसमें इन्होंने शादियों में डांस करने पर अपनी राय दी है। बताया कि उन्होंने कभी शादी में डांस नहीं किया, भले उनको कितना ही लालच दिया गया हो।

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जामनगर में सितारे भी अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए पहुचे थे। सोशल मीडिया पर कई सारे फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिले हैं जिसमें सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान समेत अन्य स्टार्स स्टेज पर डांस करते नजर आए। इसे लेकर अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बॉलीवुड के इन सितारों (Bollywood Stars) पर तंज (Taunt) कसा है। अभिनेत्री ने किसी का भी नाम न लेते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने स्वर-कोकिला लता मंगेशकर की प्रशंसा की। उन्होंने दिवंगत गायिका की प्रशंसा करते हुए बताया कि कैसे करोड़ों मिलने पर भी उन्होंने कभी किसी शादी में परफॉर्म नहीं किया। लता ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अगर आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी।’
लता से की खुद की तुलना–
कंगना रनौत ने कहा, ‘मैं बदतर आर्थिक परेशानियों से गुजर चुकी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं जिनके गाने बेहद हिट हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन ठुमकदा, साड्डी गली, विजय भवा) हमारे नाम हैं, लेकिन चाहे मुझे कितना भी लालच दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया।’
कंगना ने पोस्ट में लिखा..
“मैं बदतर वित्तीय कठिनाइयों से गुजरी हूं, लेकिन लता जी और मैं केवल दो लोग हैं, जिनके बहुत सारे हिट गाने हैं (फैशन का जलवा, घनी बावली हो गई, लंदन आरएफ ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा आदि) लेकिन नहीं हमने ऐसा नहीं किया। चाहे मुझे कितने भी प्रलोभन दिया गया हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, इसलिए मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। शोहरत और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धन ईमानदारी है।”

कंगना ने युवा पीढ़ी को दिया ज्ञान
उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन चाहे मुझे कितना भी पैसों का लालच मिला हो, मैंने कभी शादियों में डांस नहीं किया, कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी मुझे ऑफर किए गए, जल्द ही मैंने अवॉर्ड शो से भी दूरी बना ली। फेम और पैसे को ना कहने के लिए एक मजबूत शख्सियत और गरिमा की जरूरत होती है। शॉर्ट कट की दुनिया में आज के नौजवानों को यह समझने की जरूरत है कि केवल वही पैसा कमाया जा सकता है, जो ईमानदारी का हो।’

हाल ही में अंबानी की पार्टी जामनगर में आयोजित की गई थी। इस समारोह में देश और दुनिया की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। गुजरात में हुई कार्यक्रम में बॉलीवुड, खेल जगत की हस्तियों समेत कई अन्य मेहमानों ने जमकर आनंद उठाया था।