Hrithik ने तोड़ा दिल… 1.2 लाख खर्च कर फैन आया मिलने, एक्टर ने किया मना

Hrithik Roshan : हाल में बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन अमेरिका के डलास में हुए एक फैन मीट और ग्रीट इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में कई फैंस ने एक्टर से मिलने और तस्वीर खिंचवाने के लिए VIP टिकट खरीदी थीं। लेकिन बाद में उन्हें मिलने नहीं दिया

Hrithik Roshan : एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनो अमेरिका टूर पर हैं। शनिवार, 5 अप्रैल को टेक्सास के डलास में एक फैन मीट एंड ग्रीट रखा गया, जिसमें एक्टर शामिल हुए। हालांकि यहां आए फैंस का अनुभव अच्छा नही रहा। उन्होंने ऑर्गनाइजर्स पर खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाया। कई फैंस ने सोशल मीडिया और एक्टर के इंस्टग्राम पर इस इवेंट की शिकायत की। साथ ही इवेंट्स से नाराज फैंस की कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं और वह अब वायरल हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

एक नाराज फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ऋतिक रोशन से मिलने और फोटो खिंचवाने के लिए $1500 और टिकट्स खर्च किए। 2 घंटे लाइन में खड़े रहे और फिर मना कर दिया गया।” रेडिट पर वायरल हो रही इस पोस्ट में ये भी कहा गया है कि “आधी VIP लाइन को बिना फोटो के लौटा दिया गया, जबकि हम लोगों ने इतने पैसे खर्च किए थे।”

 

Another poorly managed concert overseas – this time with Hrithik in Dallas
byu/PandaReal_1234 inBollyBlindsNGossip

लाखों की टिकट ली लेकिन ऋतिक के साथ फोटो नहीं

फैन ने रेडिट पोस्ट में लिखा, ‘ऋतिक रोशन से मिलने के लिए 1500 डॉलर के साथ जनरल एडमीशन फीस दी और मुझे एक फोटो भी नहीं मिली। उन्होंने मीट एंड ग्रीट के आधे लोगों के साथ फोटो लेने से मना कर दिया। भले ही इतना पैसा हमने खर्च किया लेकिन हमें वापस भेज दिया गया। हमने इसलिए तो 2 घंटे लाइन में इंतजार किया?’

धक्का मुक्की का भी आरोप 

शो के मैनेजमेंट और ऑर्गनाइज़र्स पर बच्चों के साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगा. कई लोगों ने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि स्टेज से कई बच्चों को धक्का दिया गया. उन्हें ऋतिक रोशन से मिलने ही नहीं दिया गया. लोगों ने कहा कि ये बहुत अनऑर्गनाइज़्ड शो था. जिसमें जनता के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया गया. जिन बच्चों ने ऋतिक के सामने परफॉर्म करने के लिए पैसे दिए थे. उन्हें स्टेज से धक्का दिया गया. उनके फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो तक नहीं खिंचवाने दी गई.

ख़ैर, ना तो शो ऑर्गनाइज़र्स की तरफ से और ना ही ऋतिक की टीम की तरफ से इस पर अभी तक कोई भी बयान आया है. ऋतिक 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक इस टूर पर हैं. उनका अगला मीट एंड ग्रीट इवेंट न्यू जर्सी में होने वाला है. इसके बाद शिकागो और फिर Bay Area. ऋतिक अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर अपने फैन्स से मुलाकात कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button