श्रद्धा कपूर का नहीं हुआ ब्रेकअप! रूमर्ड BF संग फोटो वायरल

Shraddha Kapoor and rahul Mody: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर लंबे समय से अपनी लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी हुई हैं. ऐसी चर्चा है कि श्रद्धा राइटर राहुल मोदी संग सीरियस रिलेशनशिप में हैं. 

Shraddha Kapoor and rahul Mody Photos viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म स्त्री 2 से तो उन्होंने लोगों का दिल ही जीत लिया है, लेकिन श्रद्धा का दिल किसी और ने जीत लिया है। जी हां, श्रद्धा कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनका नाम राहुल मोदी के साथ जोड़ा जाता रहा है, लेकिन पिछले दिनों ऐसी अफवाह उड़ी थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। और तब से ही दोनों को साथ में नहीं देखा गया।

Shraddha Kapoor और Rahul Mody को लेकर दावा किया जाता है कि वे लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है। खुद श्रद्धा ने राहुल के साथ कई दफा फोटोज शेयर की हैं। हाल ही में अहमदाबाद में हुए एक वेडिंग रिसेप्शन में श्रद्धा ने राहुल के साथ पोज देकर रोमांस की अटकलों को और हवा दे दी। उन्होंने इवेंट के दौरान ‘अनलिमिटेड’ पानी पुरी का भी लुत्फ उठाया।

ये भी पढ़े…

Virat Kohli को लेकर ट्रोलर्स से भिड़े Javed Akhtar, ‘बाबर का बाप’ बुलाने पर करारा जवाब

श्रद्धा के पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन में एक यूजर ने पूछा, ‘सबसे अच्छा क्या लगा खाने में?’ इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई किया, ‘पहली बार छेना दही वड़ा खाया और जिंदगी बदल गई।’ एक नेटिजन ने सवाल किया, ‘चौथी तस्वीर किसने ली?’ तो श्रद्धा ने जवाब दिया, ‘और किसने’। साथ में मुंह पर हाथ रखने वाली इमोजी भी लगाई।

ये भी पढ़े…

Maniac: हनी सिंह के गाने में भोजपुरी का तड़का, इंटरनेट पर मचाया बवाल

‘स्त्री 2’ में आई थीं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रद्धा को पिछली बार ‘स्त्री 2’ में देखा गया था। इसमें राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स नजर आए थे। फैंस श्रद्धा की अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़े…

Chhaava: बॉक्स ऑफिस पर छावा का राज, दहाड़ के साथ वसूली ये रकम

Back to top button