‘मेरे महबूब’ के डांस मूव्स पर ट्रोल हुईं तृप्ति डिमरी, यूजर्स ने किया रिएक्ट
Tripti Dimri: एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है। और अब उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला विडिओ’ का दूसरा गाना ‘मेरे महबूब’ रिलीज हो चुका है।
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और उभरती अभिनेत्री तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की नई फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ इस साल 11 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। तृप्ति डिमरी को इस फिल्म के गाने ‘मेरे महबूब’ में अपने डांस मूव्स के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आइटम सॉन्ग में तृप्ति और राजकुमार राव के इंटेंस सीन्स हैं और इसे गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है। हालांकि, नेटिजन्स को तृप्ति का इस तरह का डांस बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
तृप्ति डिमरी के डांस पर भड़के लोग
इस गाने की कोरियोग्राफी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई। कुछ दर्शकों ने गाने की कोरियोग्राफी को ‘वल्गर’ कहकर आलोचना की। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, लेकिन उनकी स्टाइल और तृप्ति डिमरी के डांस मूव्स को लेकर दर्शक असंतुष्ट नजर आए।
What the hell is this dance step? 🥲
— CineHub (@Its_CineHub) September 24, 2024
From Laila Majnu to this, the Downfall of #TriptiiDimri is CRAZY ! pic.twitter.com/fHnRm06kAE
एक ने तो कह दिया- यह अपमानजनक लगता है। एक ने कहा- ये अपमानजनक महसूस होता है। एक यूजर ने लिखा- मैं शर्मिंदा भी हूं, बुरा, अजीब, चिड़चिड़ा और न जाने क्या-क्या महसूस करता हूं… यह सिर्फ तृप्ति के लिए नहीं है, बल्कि कोरियोग्राफर और इसे हरी झंडी दिखाने वाले सभी लोगों के लिए भी है। एक ने कहा- वे तृप्ति से कुछ भी करवा रहे हैं, वह कभी भी एनिमल फिल्म से आगे नहीं बढ़ पाएगी।
फिल्म का ट्रेलर 12 सितंबर को लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है, और इसे भूषण कुमार की टी-सीरीज और एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।