Women’s Day 2025: बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने इस अंदाज में मनाया महिला दिवस, किया नारी शक्ति को नमन

Womens Day 2025: इंटरनेशनल वुमन्स डे के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने महिलाओं को खास संदेश देते हुए नारी शक्ति को सलाम किया है। करीना कपूर से लेकर कंगना तक एक्ट्रेस ने शुभकामनाएं दी हैं।

Women’s Day: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर जहां हर तरफ महिला सशक्तिकरण की बात हो रही है तो हम आपको इस मौके पर बॉलीवुड की उन हीरोइनों की बात कर रहे हैं, जो किसी हीरो से कम नहीं हैं। अपनी मेहनत और टैलेंट से आज वो भी बॉलीवुड में मेल एक्टर्स जितनी फीस वसूल रही हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना तक, इन अभिनेत्रियों पितृसत्ता जैसे शब्द को किनारे कर दिया है। इन एक्ट्रेसेस ने साबित किया हैं कि महिलाएं केवल खूबसूरती की मूरत नहीं बल्कि उससे कई ज्यादा है।

कंगना रनौत ने लिखा कि महिला दिवस पर सभी महिलाओं को मेरा संदेश है कि- किसी को भी यह कहने मत दो कि आपको अपने अस्तित्व के लिए पुरुषों के जूते में फिट होना चाहिए या अन्य महिलाओं के साथ कॉम्पिटिशन करनी चाहिए। बिल्कुल नहीं!

आपको किसी और की तरह बनने की ज़रूरत नहीं है, आपके अंदर एक शक्ति है जो बाहर निकलने और मुक्त होने का इंतज़ार कर रही है। बस उस पर ध्यान दो, दयालु बनो, जिज्ञासु बनो, खुद से और भी बेहतर बनो। याद रखें कि इस दुनिया में हर कोई एक महिला का प्यार और कृपा पाने की उम्मीद कर रहा है, याद रखें कि जब आप एक बच्चे थे, तब आपको बस अपनी मां की ज़रूरत थी। वह सोर्स बनें, अधिक प्यार करें और अधिक प्रदान करें। आप एक देवी हैं, हर किसी को आपकी ज़रूरत है और आप पर्याप्त से अधिक हैं, आप सब कुछ हैं।

करीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह न्यूजपेपर प्रिंट शर्ट और स्कर्ट में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को घुटनों तक के बूट्स, सनग्लास और ब्लैक हर्मीस बैग के साथ पूरा किया।राजस्थान के जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स के 25वें सीजन में भाग लेने के लिए रवाना हुई करीना ने चार्टर्ड फ्लाइट में कैमरों के लिए खूब पोज दिए।

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर महिला दिवस पर एक स्पेशल मैसेज देते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है। 

Back to top button