
Viral: नई बेगम संग रोमांटिक हुए मुनव्वर फारुकी, शेयर कीं Photos…
Munawar Faruqui: ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो नई बेगम को कैमरे के सामने किस करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 17 विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में मुनव्वर ने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर सभी को चौंका दिया। मुनव्वर ने कथित तौर पर 26 मई 2024 को मेकअप आर्टिस्ट महज़बीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala)संग दूसरा निकाह किया है। अब उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो महजबीन कोटवाला को कैमरा के सामने किस करते नजर आ रहे हैं।
मुनव्वर ने ऑफिशियल की अपनी दूसरी शादी
इंटीमेट वेडिंग सेरेमनी में केवल कॉमेडियन और महजबीन के परिवार वाले और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। लोगों को इस शादी की भनक तक नहीं लग पाई थी। मुनव्वर ने भी इस शादी पर कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन अब एक्टर ने पहली बार मेहजबीन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। मुनव्वर ने अपनी नई वाइफ के साथ पहली बार तस्वीरें शेयर कर इस शादी पर मुहर लगा दी है।
All Evil Eyes off of this Pretty couple 🫶🧿🩵MxM🩵🧿🫠#MunawarFaruqui#MunawarFaruqui𓃵 pic.twitter.com/8sWlBlAFoU
— Devika (@Devika1120914__) June 30, 2024
स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में छाए रहते हैं। वो इस वक्त दुबई में हैं और अपनी दूसरी शादी के एक महीने पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी नई बेगम संग फोटो शेयर की। उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो महजबीन कोटवाला को कैमरा के सामने किस करते नजर आ रहे हैं। 32 साल के मुनव्वर फारूकी ने अपनी बेगम संग पहली बार फोटो भी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दुबई वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की, आखिरी वाली तस्वीर में वो दूसरी बीवी संग खड़े नजर आ रहे हैं।