Oscars 2024: क्रिस्टोफर की ओपेनहाइमर का ऑस्कर में जलवा, जीता बेस्ट फिल्म अवार्ड्

Oscars 2024 Winners List: ऑस्कर समारोह में ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स का जलवा देखने को मिला है। ओपेनहाइमर को कुल 13 कैटेगरी में नामांकन मिला था, जिसमें से इसने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। सिलियन मर्फी को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। वहीं पुअर थिंग्स के लिए एम्मा स्टोन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड ऑस्कर मिला है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

ऑस्कर एकेडमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे चर्चित अवॉर्ड्स समारोह में से एक है। हर एक सितारे को ऑस्कर जीतने का सपना होता है। 96वें अकादमी अवॉर्ड्स का समापन हो चुका है। अवॉर्ड समारोह काफी दिलचस्प रहा। एंटरटेनमेंट की दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन लॉस एंजलिस, कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया गया था। इस बार ऑस्कर में ओपनहाइमर और पुअर थिंग्स का दबदबा रहा। लीडिंग रोल का अवॉर्ड ‘पुअर थिंग्स‘ फिल्म के लिए एमा स्टोन को मिला। इस दौरान अभिनेत्री के चेहरे के भाव देखने लायक थे। अपना नाम सुनते ही वह हैरान हो गईं। फिर खुशी से उछल पड़ीं। मंच तक पहुंचते पहुंचते भावुक हुईं और फिर आंसू छलक पड़े।

इस बार ऑस्कर में कई बेहतरीन फिल्मों का दबदबा देखने को मिला। हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर’ ने बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड अपने नाम किया है। इतना ही नहीं फिल्म ने कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। क्रिस्टोफर नोलन को ‘ओपेनहाइमर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड मिला।

सिलियन मर्फी को ‘ओपेनहाइमर’ में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने पर वह बेहद खुश नजर आए। उन्होंने सबसे पहले अकादमी को धन्यवाद किया और फिर खुद को डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन का आभारी बताया। उन्होंने कहा कि वह सबसे ज्यादा नोलन के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें ये मौका दिया।

ओपेनहाइमर को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

इस बार नॉमिनेशन में सबसे ज्यादा जलवे ओपेनहाइमर के हैं। किलियन मर्फी स्टारर फिल्म को 13 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। पुअर थिंग्स को 11 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा बार्बी और किलर्स ऑफ द फ्लावर मून समेत कई फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। सभी सितारों ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। ओपेनहाइमर स्टार किलियन मर्फी से ड्यून 2 की जेंडाया तक ने अपने स्टनिंग लुक से रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगाया है।

बेस्ट फिल्म –

ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

एम्मा स्टोन (फिल्म- पुअर थिंग्स)

बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड 

क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

किलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)

बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक अवॉर्ड

बिली इलिश और फिनीस ओ’कोनेल (फिल्म- बार्बी, गाना- व्हाट वाज आई मेड फॉर?)

बेस्ट ओरिजनल स्कोर अवॉर्ड

लुडविग गोरानसन (ओपेनहाइमर)

बेस्ट साउंड अवॉर्ड 

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर

बेस्ट सिनेमैटोग्राफी अवॉर्ड 

ओपेनहाइमर

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म अवॉर्ड

20 डेज इन मारियुपोल

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

द लास्ट रिपेयर शॉप

बेस्ट फिल्म एडिटिंग अवॉर्ड

ओपेनहाइमर

बेस्ट विज़ुअल इफेक्ट्स अवॉर्ड 

गॉडज़िला माइनस वन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड-

रॉबर्ट डाउनी जूनियर (फिल्म- ओपेनहाइमर)

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म अवॉर्ड

द जोन ऑफ इंटरेस्ट

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग अवॉर्ड

पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

अमेरिकन फिक्शन

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले अवॉर्ड

जस्टिन ट्रिट और आर्थर हरारी (फिल्म- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म अवॉर्ड

द बॉय एंड द हेरॉन

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड

‘वॉर इज ओवर! इंस्पायर्ड बाई द म्यूजिक ऑफ जॉन एंड योको’

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड

डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ (फिल्म- द होल्डओवेर्स)

Back to top button