कपिल के शो पर मामा-भांजे का मिलन, शिल्पा शेट्टी ने लिए मजे

The Great Indian Kapil Show: कपिल के शो में इस बार गोविंदा नजर आने वाले हैं. कृष्णा अभिषेक अपने मामा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे.

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस बार गोविंदा बतौर गेस्ट शामिल होंगे. इसका प्रोमो भी सामने आया है. प्रोमो में गोविंदा और कृष्णा अभिषेक को साथ में डांस करते हुए देखा जा सकता है. कृष्णा ने एक इंटरव्यू में सुलह की वजह बताई है. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने कहा कि उन्हें मामी से माफी मांगनी चाहिए. एक प्रोमो में गोविंदा को कृष्णा के साथ नाचते और मस्ती करते हुए दिखाया गया है, जो परिवार के लिए एक नई शुरुआत का संकेत देता है. कृष्णा ने इस मिलन पर कमेंट किया है. इसकी एक वजह उन्होंने गोविंदा की पैर में गोली लगना भी बताया.

शिल्पा ने पूछा मजेदार सवाल-

नेटफ्लिक्स के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा में गोविंदा ने शिल्पा शेट्टी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा- कपिल, जब शिल्पा मुझसे मिलने हॉस्पिटल आईं तो उन्होंने पूछा, ‘ची-ची तुम्हें चोट कैसे लग गई? सुनीता कहां थी?’ तो मैंने जवाब देते हुए कहा- सुनीता उस टाइम मंदिर गई हुई थी। जवाब सुनकर शिल्पा ने मजाकिया अंदाज में बोला जब सुनीता नहीं थीं तो गोली किसने मारी? ये किस्सा सुनकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।

कृष्णा अभिषेक ने आगे कहा, “वह (गोविंदा) उनके साथ बहुत अच्छे से पेश आए, और उन्होंने आईसीयू में कुछ देर तक उनसे बात की. इसके बाद, मुझे एहसास हुआ कि अब चीजें बेहतर होने जा रही हैं.” हालांकि, कृष्णा अभी तक मामी सुनीता से नहीं मिले हैं. अपने रिश्ते के बारे में खुलते हुए, उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि अब चीजें बेहतर हैं.

बता दें कि गोविंदा वाला एपिसोड 30 नवंबर 2024 को 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

Back to top button