Panchayat के ‘दामाद जी’ ने रचाया निकाह, मौनी रॉय ने जताया अफ़सोस…

Panchayat Actor Aasif khan Wedding: पंचायत सीरीज फेम एक्टर आसिफ खान ने अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी कर ली है। इसके बाद लोगों ने उनके पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए।

Panchayat Actor Aasif khan Wedding: ओटीटी की पंचायत’ मोस्ट पॉपुलर सीरीज है। इस वेब शो के हर किरदार को फैंस बेहद प्यार करते हैं. वहीं सीरीज में आसिफ खान ने दामाद जी यानी गणेश के रोल में खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी। वे पंचायत के दामाद जी के नाम से ही मशहूर हो गए थे। वहीं आसिफ खान अब रियल लाइफ में भी दामाद जी बन गए हैं। दरअसल एक्टर ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा संग शादी कर ली है।

पंचायत के दमाद जी यानी आसिफ खान ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेबा संग निकाह किया था. इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाई

शादी के बाद आसिफ की इस नई जिंदगी को लेकर उनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी बधाइयां दी हैं। एक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए कहा, ‘आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं, अफसोस मैं आ नहीं पाई।’ वहीं, अभिनेता सुयश राय ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए कहा, ‘मुबारक हो भाई।’ ये सभी शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर आसिफ और जेबा के लिए आ रही हैं, जो उनके इस खास दिन को और भी खास बना रही हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंचायत के दामाद जी यानी कि आसिफ खान ने 10 दिसंबर को अपनी गर्लफ्रेंड जेब खान के साथ में निकाह कर लिया है। इन तस्वीरों को खुद उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस दौरान दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं औरन्यूली मैरिड की स्माइल भी काफी प्यारी लग रही है।

Back to top button