‘The Royals’ ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की लव स्टोरी… OTT पर होगी रिलीज

The Royals Release Date: अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है। जल्द ही ‘जिद्दी राजकुमार’ की ‘आमकुमारी’ से मुलाकात होगी।

The Royals Release Date Out: नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है। रॉयल मेस या शाही प्रेम कहानी? ‘ सीरीज ‘द रॉयल्स’ का निर्माण प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले हुआ है, जिसकी कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा।

क्या है ‘द रॉयल्स’ की कहानी

सीरीज की कहानी मोरपुर में सेट की गई है जहां एक शाही परिवार बिना किसी शाही दौलत के रहता था. जब भूमि उनकी जिंदगी में आती है तो उनकी लाइफ नया मोड़ लेती है. उनकी इस शाही लाइफ को ठीक करना उसका एकमात्र उद्देश्य बन जाता है. लेकिन मोरपुर पैलेस के कंगाल राजकुमार को संभालना जितना कहा गया है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल लगता है. जब राजकुमार की शानदार दुनिया एक आम लड़की से टकराती है तो सबकुछ बदल जाता है. अहंकार टकराता है और दोनों में रोमांस खिलता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी सीरीज में भूमि पेडनेकर, इशान खट्टर, जीनत अमान के साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

कब रिलीज होगी The Royals

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की आने वाली रॉयल रोमांटिक-कॉम, ‘द रॉयल्स’ का प्रीमियर 9 मई को नेटफ्लिक्स पर होगा. नेटफ्लिक्स ने एक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की और लिखा, ‘एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है रॉयल मेस, या शाही लव स्टोरी?

Phule Controversy: सेंसर बोर्ड पर भड़के अनुराग कश्यप, कास्ट सिस्टम को लेकर सरकार पर साधा निशाना

अभिनेता ईशान खट्टर ‘द रॉयल्स’ में मोरपुर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका में हैं। वहीं, भूमि पेडनेकर आम लड़की की भूमिका में दिखेंगी। ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार पर्दे पर साथ काम करने जा रहे हैं।

शाहरुख खान की वाइफ के रेस्टोरेंट में परोसा जा रहा ‘नकली’ पनीर? यूट्यूबर का खुलासा…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button