
Parth Samthaan ने ‘CID 2’ को कहा अलविदा, आखिर क्या है वजह?
Parth Samthaan ने एक महीने पहले ही CID शो जॉइन किया था, और अब वह इसे छोड़ रहे हैं। एक्टर ने इसकी पुष्टि की और साथ ही शो छोड़ने की वजह भी बताई।
Parth Samthaan : टीवी का चर्चित शो ‘सीआईडी’ अपने दूसरे सीजन के साथ जब से लौटा है, किसी न किसी वजह से चर्चा में बना हुआ है। पहले शो में एसीपी प्रद्युमन के रूप में एक्टर शिवाजी साटम के किरदार को खत्म कर दिया गया। जिससे फैंस नाराज हो गए। उनकी जगह पर मेकर्स एक्टर पार्थ समथान को नया एसीपी आयुष्मान बनाकर शो में लाए। जब पार्थ की दमदार एक्टिंग को देख उन्हें दर्शकों ने ‘सीआईडी 2’ में पसंद करना शुरू किया ही था। फिर खबर ये है कि पार्थ समथान ने ‘सीआईडी 2’ छोड़ने का मन बना लिया है।
पार्थ समथान खुद बताई वजह
पार्थ समथान ने अब पुष्टि की है कि वह शो से बाहर हो रहे हैं। पिंकविला से बातचीत में पार्थ समथान ने पुष्टि की कि वह ‘सीआईडी 2’ से बाहर हो रहे हैं क्योंकि शिवाजी साटम शो में वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वह केवल कुछ एपिसोड के लिए ही शो में आए थे, लेकिन कहानी के कारण शो को आगे बढ़ा दिया गया। वह अब शो से बाहर हो रहे हैं क्योंकि उनके पास और भी काम है जो उनके लिए बहुत जरूरी है और उन्हें पूरे करने हैं।
View this post on Instagram
दर्शकों का जताया आभार
पार्थ समथान ने आगे कहा, ‘हमने इस पर पुष्टि इसलिए नहीं की क्योंकि एक्साइटमेंट खराब हो जाती। अब शिवाजी साटम सर की वापसी के साथ, उस मोल के बारे में वह रोमांचकारी मोड़ बहुत जल्द ही सामने आ जाएगा।’ पार्थ आगे कहते हैं, ‘मेरे पास अन्य कार्य प्रतिबद्धताएं हैं इसलिए मैं लंबे समय तक काम जारी नहीं रखूंगा। हां, मैं कम वक्त के दौरान दर्शकों के प्यार और सपोर्ट के लिए उनका आभारी हूं।’
Operation Sindoor से बौखलाए फवाद खान, Rupali Ganguly ने दिया करारा जवाब